आंदोलनउत्तराखंड

लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर कांग्रेस का धरना 15 दिन के भीतर स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार न होने पर आंदोलन की दी चेतावनी 

रिर्पोट:लक्ष्मण बिष्ट

Kali Kumaun Khabar

लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर कांग्रेस का धरना

जिले के सबसे ज्यादा ओपीडी वाले लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय की दिनों दिन बिगड़ती स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आक्रोश जताते हुए कांग्रेस नगर अध्यक्ष अमर सिंह कोटियाल व महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष विमला मेहरा के नेतृत्व में लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय में धरना दिया तथा अस्पताल की व्यवस्थाओं में सुधार लाने तथा अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती की मांग सरकार से की कांग्रेस नेताओं ने कहा भाजपा शासन में आज अस्पताल में लोगों को इलाज कराने के लिए धरने में बैठना पड़ता है अस्पताल रेफर केंद्र बन चुका है रेडियोलॉजिस्ट मौजूद होने के बाद भी मरीज को हफ्ते में मात्र तीन दिन अल्ट्रासाउंड की सेवा मिल पा रही है और क्षेत्र की जनता लचर स्वास्थ व्यवस्था से परेशान है इलाज के लिए उन्हें बाहर के अस्पतालों के धक्के खाने पड़ रहे हैं और स्वास्थ्य महकमा और सरकार सोई हुई है

जबकि मुख्यमंत्री के द्वारा अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती की घोषणा मंच से की गई थी कांग्रेस नेताओं ने कहा जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देना सरकार की जिम्मेदारी बनती है पर सरकार अपनी जिम्मेदारी निभाने में पूरी तरह फेल हो चुकी है कांग्रेस नगर अध्यक्ष कोटियाल व कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी देते हुए कहा अगर 15 दिन के भीतर लोहाघाट अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार नहीं किया गया विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती नहीं की गई तो कांग्रेस सरकार व स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ उग्र आंदोलन शुरू कर देगी इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने अस्पताल की व्यवस्थाओ में सुधार की मांग करते हुए चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर सोनाली मंडल को ज्ञापन दिया तथा स्वास्थ्य व्यवस्था में जल्द सुधार लाने की मांग की इस दौरान कांग्रेस नेताओं के द्वारा जोरदार नारेबाजी की गई धरने में शैलेंद्र राय,भुवन चौबे ,लोकेश पांडे ,बल्लू मेहरा,सुशीला बोहरा ,सरोज बिष्ट ,बच्ची सिंह सहित कई कांग्रेसी नेता मौजूद रहे


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!