Tuesday 14th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:पालिका लोहाघाट के वरिष्ठ लिपिक ललित भट्ट का निधन पालिका परिवार ने शोकसभा आयोजित कर दी श्रद्धांजलि।

हल्द्वानी:सीएम धामी ने किया हल्द्वानी सिटी बस सेवा का शुभारंभ शहरवासियों को मिली नई सौगात

चंपावत:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का अपनी विधानसभा चंपावत का 15 / 16 अक्टूबर को प्रस्तावित दौरा ।

चंपावत:अपने जीवन को खतरे में डाल दूसरों को मौत के मुंह से खींचकर नया जीवन देने वाला मानव नहीं होता है महामानव - डी

लोहाघाट:जू0 हा0 स्कूल शिक्षक संघ ब्लाक कार्यकारिणी का गठन जिला अध्यक्ष ने नवनिर्वाचित पदाधिकारी को दिलाई शपथ।

: अल्मोड़ा पुलिस ने रहस्यमई नकाबपोश चोर को किया गिरफ्तार कैसीनो की लत ने बना डाला शातिर चोर बैंकों के ताले तोड़ रहा था नकाबपोश बन कर

Laxman Singh Bisht

Sat, May 6, 2023
अल्मोड़ा पुलिस टीम ने मिस्ट्री नकाबपोश चोर को किया गिरफ्तार बैंकों के ताले तोड़ रहा था बनकर नकाबपोश एसएसपी अल्मोड़ा रचिता जुयाल के द्वारा विगत दिनों जनपद के कोतवाली अल्मोड़ा, रानीखेत,थाना द्वाराहाट क्षेत्र में अज्ञात नकाबपोश द्वारा बैंको,पोस्ट आँफिस, बैंक एटीएम के ताले तोड़कर चोरी का प्रयास करने की घटनाओं पर कड़ा रुख अपनााते हुए सीओ अल्मोड़ा, सीओ रानीखेत,सीओ आँपरेसन,को रहस्यमई चोर को पकड़ने के ब् सख्त निर्देश  दिये गये        जिसके बाद सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद,सीओ रानीखेत टी0आर0वर्मा व सीओ आँपेरशन ओशिन जोशी के नेतृत्व में चोरी का  प्रयास  करने वाले अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। पुलिस टीमों द्वारा संदिग्ध चोर की गिरफ्तारी हेतु बैंकों, पोस्ट आँफिस,एटीएम व घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की गहनता से अवलोकन कर लगातार सुरागरसी-पतारसी कर जानकारी जुटाई जा रही थी,पुलिस टीम के अथक प्रयास से चेकिंग के दौरान वलना तिराहे के पास एक स्कूटी संख्या-UK04 AA 2535 को रोकने का इशारा किया तो स्कूटी चालक घबराकर मुड़ने लगा तो पुलिस टीम ने तत्परता से रोक लिया, संदिग्ध प्रतीत होने पर तलाशी ली गई तो उसके बैग से प्लास,पेचकश,टार्च, हेक्सा ब्लेड, आयरन कटर आदि मिला, सख्ती से पूछताछ करने पर अभियुक्त ने अपना नाम नवीन सिंह बिष्ट पुत्र बचे सिंह बिष्ट निवासी- निवासी कोटली पो०दौलाघट अल्मोड़ा।बताया और विगत दिनों जनपद के कोतवाली अल्मोड़ा, रानीखेत,थाना द्वाराहाट क्षेत्रान्तर्गत बैंको,पोस्ट आँफिस, एटीएम के ताले तोड़कर चोरी का प्रयास करना स्वीकार करने पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर चोरी के दौरान प्रयुक्त की गई स्कूटी को सीज किया गया,स्कूटी पर लगे नंबर की जांच की गई तो नंबर फर्जी पाया गया, पंजीकृत अभियोगों में आवश्यक कार्यवाही की गई। गिरफ्तार अभियुक्त  नवीन सिंह बिष्ट ने पूछताछ मे बताया कि वह भारतीय सेना बीआरओ में ट्रेड मैन पद पर है, कुछ महीनों पूर्व अवकाश पर आया और फिर वापस नही गया, कैसीनो की लत लग चुकी थी, जिसमें उसने काफी धनराशि गंवा दी थी, जिससे उसकी आर्थिक स्थिति काफी खराब हो गई और वह काफी कर्ज में भी डूब चुका था, जिसके चलते उसने बैंक से भी लोन लिया हुआ था। कर्ज से निजात पाने के लिए उसने चोरी का रास्ता अपनाया, बैंको,पोस्ट आँफिस, एटीएम के ताले तोड़कर चोरी का प्रयास करने लगा,जिसमें सफल नही हो पाया, आज भी चोरी करने के लिये आ रहा था,गिरफ्त में आ गया।

जरूरी खबरें