Monday 13th of October 2025

ब्रेकिंग

सीएम धामी ने हल्द्वानी में पांच दिवसीय कुमाऊं द्वार महोत्सव का किया शुभारंभ

लोहाघाट:मडलक में बग्वाली मेले व बग्वाली महोत्सव की जोरदार तैयारी। सीमांत क्षेत्र में उत्साह।

16 नवंबर 2025 को होगी आयोजित यूकेएसएससी की सहायक विकास अधिकारी परीक्षा।

लोहाघाट:सीमांत विज्ञान महोत्सव 2025 में ओकलैंड पब्लिक स्कूल के 8 छात्र-छात्राओं का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयन

लोहाघाट में भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा सम्मेलन का किया आयोजन।

: चंपावत पुलिस ने छापेमारी कर 16 पेटी अवैध शराब करी बरामद शराब तस्कर हुआ फरार

Laxman Singh Bisht

Wed, Apr 26, 2023
चंपावत पुलिस ने छापेमारी कर 16 पेटी अवैध शराब करी बरामद शराब तस्कर फरार एसपी चंपावत देवेंद्र पींचा के आदेशानुसार, सीओ चम्पावत के निर्देशानुसार थाना क्षेत्र अंतर्गत अवैध रूप से नशे का कारोबार कर रहे व्यक्तियों पर अंकुश लगाने की कार्रवाई के तहत कोतवाली चम्पावत पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर कि राजेंद्र सिंह पुत्र बहादुर सिंह निवासी ग्राम चौड़ाखाली बिरगुल थाना चम्पावत जो अपनी दुकान और घर पर अवैध शराब का भंडार किए हुए हैं ,पुलिस ने एसडीएम चम्पावत से तलाशी वारंट प्राप्त कर राजेंद्र सिंह की दुकान व घर पर दबिश देकर छापामारी की गई तो मौका पाकर अभियुक्त राजेंद्र सिंह अपनी दुकान से भाग निकला , राजेंद्र सिंह के दुकान व घर से पुलिस टीम को 16 पेटी अवैध देसी शराब पिकनिक मार्का बरामद हुई पुलिस ने फरार अभियुक्त राजेंद्र सिंह के विरुद्ध थाना कोतवाली चंपावत में धारा 60(1)(b)आबकारी अधिनियम 1910 बनाम राजेंद्र सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है तथा फरार तस्कर की तलाश जारी है पुलिस टीम मे निरीक्षक श्री योगेश चंद्र उपाध्याय उप निरीक्षक निर्मल अटवाल उप निरीक्षक ललित पांडे हेड कांस्टेबल कुंडल राम कांस्टेबल किशोर सिंह कांस्टेबल संदीप पुंडीर कांस्टेबल महेश मेहता एसओजी कांस्टेबल अशोक वर्मा एसओजी शामिल रहे बरामदा माल कुल 16 पेटी देसी मसालेदार शराब पिकनिक मारका (48 बोतल,564 पव्वे) नाम पता फरार अभियुक्त राजेंद्र सिंह पुत्र स्वर्गीय बहादुर सिंह उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम चौड़ा खाली थाना व जनपद चंपावत

जरूरी खबरें