Tuesday 14th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:पालिका लोहाघाट के वरिष्ठ लिपिक ललित भट्ट का निधन पालिका परिवार ने शोकसभा आयोजित कर दी श्रद्धांजलि।

हल्द्वानी:सीएम धामी ने किया हल्द्वानी सिटी बस सेवा का शुभारंभ शहरवासियों को मिली नई सौगात

चंपावत:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का अपनी विधानसभा चंपावत का 15 / 16 अक्टूबर को प्रस्तावित दौरा ।

चंपावत:अपने जीवन को खतरे में डाल दूसरों को मौत के मुंह से खींचकर नया जीवन देने वाला मानव नहीं होता है महामानव - डी

लोहाघाट:जू0 हा0 स्कूल शिक्षक संघ ब्लाक कार्यकारिणी का गठन जिला अध्यक्ष ने नवनिर्वाचित पदाधिकारी को दिलाई शपथ।

: चंपावत की युवती ने 60 हज़ार के लालच में आकर गवाएं 97हजार

Laxman Singh Bisht

Sat, May 6, 2023
  चम्पावत निवासी एक युवती को साइबर ठगों ने अपने झांसे में ले लिया। युवती को साइबर ठगों ने करीब 60 हजार जीतने का लालच देकर 97 हजार ठग लिए। युवती ने पुलिस को शिकायती पत्र दिया है। जानकारी के मुताबिक चम्पावत की रहने वाली युवती ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीती रात उसने अपनी ई-मेल चेक की। बताया कि उसने इंस्टाग्राम में एक ऑनलाइन गेम जीतने की गारंटी के साथ एड देखा । जिस पर जानकारी के अभाव में क्लिक कर दिया। इसके बाद व्हाट्सेप पर मैसेज आया कि वह 59750 रुपये जीत चुकी हैं। लेकिन इस धनराशि को पाने के लिए उसे कुछ पैसे ट्रांसफर करने होंगे। युवती बताया कि लालच में आकर उसने ठगों के दिए क्यूआर कोड से कुछ पैसे भेज दिए। लेकिन ठगों ने पैसे अटक जाने की बात कहकर फिर मुझसे पैसे डलवा दिए। इस तरह से युवती ने 60 हजार पाने के चक्कर में 97 हजार गंवा दिए। जिसके बाद उसे ठगी का एहसास हुआ लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। वही चंपावत कोतवाल योगेश उपाध्याय ने बताया कि युवती की तहरीर साइबर सेल को भेजी है। जिस पर कार्रवाई की जा रही है। कुल मिलाकर लालच बुरी बला है पुलिस के द्वारा लोगों को कई माध्यम से साइबर ठगी के प्रति जागरूक किया जाता रहा है पर इसके बाद भी लोग साइबर ठगों के झांसे में आ रहे हैं और रकम गवा रहे हैं

जरूरी खबरें