Tuesday 14th of October 2025

ब्रेकिंग

चंपावत:बनबसा में एकीकृत जांच चौकी निर्माण को केंद्र की मिली हरी झंडी

लोहाघाट:डनगांव में आयुष्मान आरोग्य मंदिर डुगरा बोरा ने लगाया निशुल्क चिकित्सा शिविर।

चंपावत:लधिया घाटी महोत्सव का जिला पंचायत सदस्य सोनू बोहरा ने किया शुभारंभ

लोहाघाट:प्रस्तावित बगोटी गंगेश्वर सड़क का नाम शहीद हरि सिंह मोटर मार्ग करने एवं सड़क निर्माण और सुधारीकरण की मांग tle

बाराकोट:पोक्सो एक्ट की पीड़िता को खतरा परिजनों ने सुरक्षा की मांग को लेकर डीएम को दिया ज्ञापन ।

: लोहाघाट में अराजक तत्वों ने मचाया आतंक, दुकानों में करी लूटपाट, लोगों से करी मारपीट, नगर में फैली दहशत

Laxman Singh Bisht

Tue, Jun 6, 2023
लोहाघाट में अराजक तत्वों ने मचाया आतंक लोगों से करी मारपीट दुकानों में करी तोड़फोड़ लोगों ने पुलिस से कार्यवाही की करी मांग लोहाघाट नगर में सोमवार की देर रात चार पांच अराजक तत्व ने जमकर आतंक मचाया अराजक तत्वों के द्वारा आतंक मचाए जाने की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है अस्पताल के पास दुकान चलाने वाले सुंदर लूंठी की दुकान में रखे आइसक्रीम के ठेले को तोड़कर अराजक तत्व लगभग 10हज़ार रुपए की आइसक्रीम उठा लें गए तथा दुकान में तोड़फोड़ कर गए उसके बाद अराजक तत्वों ने पीडब्ल्यूडी कॉलोनी में एक शिक्षक के साथ मारपीट करी तथा एक महिला के साथ भी अभद्रता करी इसके अलावा अराजक तत्व नगर के ठड़ाडूंगा मोहल्ले से विनय वर्मा की बाइक को उनके घर से उठा लें गए बिनय व अन्य लोगों के द्वारा अराजक तत्वों का पीछा किया गया तोरा जब तक बाइक को छोड़कर धमकी देकर फरार हो गए वही अराजक तत्वों के द्वारा मचाए आतंक से नगर में दहशत फैल गई है सवेरे घटना का पता चलने पर आक्रोशित लोग सभासद राजकिशोर साह के नेतृत्व में लोहाघाट थाने पहुंचे और अराजक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की मांग करी वही दुकानदार सुंदर लूंठी के द्वारा अराजक तत्वों के खिलाफ लोहाघाट थाने में तहरीर दी गई है हालांकि पुलिस द्वारा बेड़ा गांव निवासी एक युवक को पकड़ लिया है पुलिस द्वारा उससे पूछताछ करि जा रही है वही सभासद राजकिशोर साह व नगर के लोगों ने अराजक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई करने तथा नगर में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग करी है सभासद शाह ने कहा अराजक तत्वों ने नगर में भय का माहौल बनाया है लोगों ने कहा अराजक तत्व रात में बेखौफ होकर सड़कों में तांडव मचा रहे हैं अराजक तत्व आए दिन लोगों से मारपीट करने के साथ-साथ उनके घरों में घुसने की कोशिश कर रहे हैं जिस कारण नगर में दहशत फैल गई है लोगों ने पुलिस से नगर के नागरिकों को सुरक्षा देने की मांग करि है वहीं पुलिस अराजक तत्वों की तलाश में जुट गई है

जरूरी खबरें