: हल्द्वानी पुलिस ने लाखों रुपए की स्मैक के साथ शातिर स्मैक तस्कर को किया गिरफ्तार
हल्द्वानी में 102 ग्राम स्मैक के साथ शातिर स्मैक तस्कर गिरफ्तार
हल्द्वानी में मुखानी थाना पुलिस और एसओजी टीम को एक बड़ी सफलता मिली है। जहां टीम ने चेकिंग के दौरान 102 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है, मामले की जानकारी देते हुए एसएससी पंकज भट्ट ने बताया कि पकड़ा गया तस्कर विजय नेगी अल्मोड़ा के चौखुटिया का रहने वाला है जो लंबे समय से स्मैक की तस्करी कर रहा था जिसे आज पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब स्मैक के बड़े सप्लायरों की तलाश में जुट गई है
, साथ ही इस साल अब तक पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 1 किलो 672 ग्राम स्मैक बरामद की है। बरामद स्मैक की कीमत लाखों रुपए में है

