Saturday 15th of November 2025

ब्रेकिंग

चंपावत:जनजातीय गौरव दिवस पर डीएम ने फुरक्याझाला निवासी बलदेव प्रसाद को किया सम्मानित

बाराकोट:जीआईसी बापरू में दो दिवसीय संस्कृत प्रतियोगिता का हुआ भव्य समापन। छात्रों ने प्रतिभा का किया शानदार प्रदर्

लोहाघाट:पूर्व भाजपा विधायक फर्त्याल का भाजपा में 19 वर्ष का सफर पूरा। कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन।

चंपावत:धूमधाम से मनाई गई भगवान बिरसा मुंडा की जयंती डीएम पहुंचे बुक्सा राजी गांव खिरद्वारी

लोहाघाट:नहीं रहे भारतीय सेना के जांबाज योद्धा कैप्टन प्रहलाद सिंह देव । तीन युद्ध में दुश्मनों को धूल चटा चुके हैं

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : हल्द्वानी के चर्चित महिला योगा ट्रेनर हत्याकांड का खुलासा। हत्यारे के भाई से थे योगा ट्रेनर के संबंध

हल्द्वानी के चर्चित महिला योगा ट्रेनर हत्याकांड का खुलासा। हत्यारे के भाई से थे योगा ट्रेनर के संबंधहल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र मे 30 जुलाई को महिला योगा ट्रेनर ज्योति मेर की हत्या का पुलिस ने आज 22वे दिन खुलासा कर दिया है।पुलिस ने मामले में योगा ट्रेनिंग सेंटर संचालक के छोटे भाई अभय को योगा ट्रेनर की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया। पुलिस की जांच पड़ताल में सामने आया कि हत्यारे के बड़े भाई से महिला योग टीचर के अवैध संबंध थे। जिस कारण नाराज छोटे भाई ने योगा ट्रेनर ज्योति मेर की हत्या कर दी थी। हत्या आरोपी अभय कुमार मूल रूप से पश्चिमी चंपारण बिहार का रहने वाला है। एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया योगा ट्रेनर की हत्या के मामले में मृतका की मां ने 3 अगस्त को मुखानी थाने में तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस जांच में सामने आया मृतका जिस योग सेंटर में काम कर रही थी उसे दो भाई चलाते थे। योगा ट्रेनर महिला का बड़े भाई से अवैध संबंध चल रहा था। लेकिन छोटे भाई अभय को ये संबंध पसंद नहीं आया और उसने महिला योगा ट्रेनर की हत्या कर दी। एसएसपी ने बताया पूछताछ में आरोपी अभय ने बताया उसके बड़े भाई की फिटनेस योग सेंटर नाम से एकेडमी है। जिसे दोनों भाई मिलकर चलाते थे। योग सेंटर मैनेजमेंट के सारे काम अभय देखता था।उसी सेंटर में मृतका भी काम करती थी। पूछताछ में आरोपी ने योगा ट्रेनर की हत्या की बात स्वीकार करी है।

जरूरी खबरें