: हरिद्वार पुलिस ने फर्जी आईपीएस अधिकारी को किया गिरफ्तार लोगों को ठगने का करता था काम
फर्जी आईपीएस अधिकारी को हरिद्वार पुलिस ने किया गिरफ्तार फर्जी तरीके से लोगों को ठगने का करता था कार्य
सहारनपुर जिले का रहने वाला एक फर्जी आईपीएस अधिकारी हरिद्वार पुलिस के हत्थे चढ़ा है आरोपी वसीम खुद को सीबीआई में डीसीपी के पद पर तैनात आईपीएस अफसर बताता था हरिद्वार के बहादराबाद क्षेत्र में युवती को झांसा देकर उसने युवती के साथ सगाई की थी और शादी करने वाला था शक होने पर युवती के भाई ने बहादराबाद थाने में उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी मामले की जांच करते हुए पुलिस ने सहारनपुर के बेहट से वसीम को गिरफ्तार कर लिया है आरोपी के पास से पुलिस को एक फर्जी आई कार्ड और आईपीएस अफसर की वर्दी बरामद हुई है।
हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह का कहना है कि बहादराबाद थाने में कुछ दिन पूर्व एक मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें वसीम नाम के व्यक्ति द्वारा बहादराबाद थाना क्षेत्र में एक लड़की से सगाई की गई थी परिजन को शक हुआ था जब वसीम द्वारा अपने आप को सीबीआई में डीसीपी और आईपीएस अफसर बताया गया था इस मामले में परिजनों द्वारा बहादराबाद थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था मामले में जांच की गई तो पता चला वसीम फेक आईडी बनाकर लोगों को ठगने का कार्य करता है इस मामले में पुलिस द्वारा एक टीम का गठन कर वसीम को मेरठ से गिरफ्तार किया गया आरोपी के पास से पुलिस की वर्दी भी बरामद की गई कई फोटोग्राफ्स भी पुलिस को बरामद हुई है

