: देहरादून में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर प्यार में बाधक बन रहे पति का किया कत्ल
देहरादून प्यार में पागल महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पति का किया कत्ल शव को फेंका नाले में
देहरादून के थाना राजपुर के मक्कावाला इलाके में एक महिला ने की अपने पति की हत्या कर शव को नाले में फैंका पुलिस ने किया गिरफ्तार प्रेम प्रसंग के चलते अपने प्रेमी के साथ मिलकर प्यार में बाधक बन रहे अपने पति को मौत के घाट, उतार दिया पुलिस ने किया शव बरामद
घटना के मुताबिक मृतक की पत्नी जेतनिशा ने अपने प्रेमी पिंटू के साथ मिलकर अपने पति अमजद का चुन्नी से गला घोटने के बाद उसके चेहरे पर चाकू से वार कर हत्या कर दी
आरोपी महिला के 10 साल के बेटे ने पुलिस को बताई मां की करतूत, महिला है तीन बच्चों की मां वहीं पुलिस ने महिला उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है

