Monday 13th of October 2025

ब्रेकिंग

सीएम धामी ने हल्द्वानी में पांच दिवसीय कुमाऊं द्वार महोत्सव का किया शुभारंभ

लोहाघाट:मडलक में बग्वाली मेले व बग्वाली महोत्सव की जोरदार तैयारी। सीमांत क्षेत्र में उत्साह।

16 नवंबर 2025 को होगी आयोजित यूकेएसएससी की सहायक विकास अधिकारी परीक्षा।

लोहाघाट:सीमांत विज्ञान महोत्सव 2025 में ओकलैंड पब्लिक स्कूल के 8 छात्र-छात्राओं का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयन

लोहाघाट में भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा सम्मेलन का किया आयोजन।

: रामनगर में युवक की हत्या के मामले में ग्रामीणों ने युवक के शव को कोतवाली के बाहर रखकर किया हंगामा, एसएसपी ने दो दरोगाओ को किया लाइन हाजिर,4 की हुई गिरफ्तारी

Laxman Singh Bisht

Sun, Apr 30, 2023
रामनगर में गोली मारकर की गई युवक की हत्या के मामले में परिजनों व ग्रामीणों ने शव कोतवाली के बाहर रखकर किया प्रदर्शन, घटना में एसएसपी ने किया दो दरोगाओ को लाइन हाजिर. रविवार की सुबह रामनगर में ग्राम लुटाबड निवासी पप्पी सागर की गोली मारकर की गई हत्या के बाद परिजनों व ग्रामीणों ने मृतक का शव कोतवाली के बाहर रखकर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया हंगामे की सूचना के बाद कोतवाली के बाहर भारी मात्रा में तैनात पुलिस बल व अधिकारियों ने परिजनों व ग्रामीणों को काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन वे अपनी मांग पर अड़े रहे वही घटना के बाद विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री यशपाल राजहंस भी कोतवाली पहुंचे और उन्होंने घटना पर दुख जताते हुए पुलिस की कार्यप्रणाली पर कई सवाल खड़े किए उन्होंने आरोप लगाया कि डेढ़ माह पूर्व मृतक की बहन के साथ आरोपियों द्वारा मारपीट करने के साथ ही उसका हाथ तोड़ दिया गया था जिस संबंध में पुलिस को शिकायत करने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की गई पुलिस की लापरवाही के चलते आज यह घटना हुई है उन्होंने कहा कि इस मामले में आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की जाए वही मामले में अपर पुलिस अधीक्षक हरवंश सिंह ने बताया कि मामले में 4 लोगों को हिरासत में लिया गया है जबकि फरार चल रहे अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों को रवाना किया गया है उन्होंने बताया कि इस मामले में लापरवाही बरतने पर एसएसपी पंकज भट्ट द्वारा रामनगर कोतवाली में तैनात महिला दरोगा मनीषा सिंह एवं ढेला पुलिस चौकी इंचार्ज रविंद्र राणा को लाइन हाजिर करने के साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी गई है उन्होंने दावा किया है कि इस हत्याकांड का पुलिस शीघ्र खुलासा करेगी। फिलहाल गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है

जरूरी खबरें