Monday 13th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट के नेहरू पार्क में 17 से 22 अक्टूबर तक लगेगी आतिशबाजी की दुकाने।

लोहाघाट:पर्यटन सचिव धीराज सिंह गर्ब्याल ने किया चंपावत का दौरा, बाणासुर पैराग्लाइडिंग ज़ोन और गोलज्यू कॉरिडोर पर दिया

चंपावत:कार्यों की पारदर्शिता सुनिश्चित करने लोकपाल से जांच के निर्देश जनता मिलन में नागरिकों की समस्याओं पर त्वरित स

लोहाघाट:कर्मचारी नेता नगेंद्र जोशी के समर्थन में आगे आए कर्मचारी संगठन निष्पक्ष एवं उच्च स्तरीय जांच की मांग की

लोहाघाट:रमेश देव लगातार छठी बार बने जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ चंपावत के निर्विरोध जिला अध्यक्ष।

: लड़ीधूरा सांस्कृतिक एवं शैक्षिक मंच ने बाराकोट क्षेत्र के कई मंदिरों में हुई चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश करने की मांग पुलिस से करी

Laxman Singh Bisht

Sat, Apr 15, 2023
  चंपावत जिले के बाराकोट ब्लाक के मंदिरों में हुई चोरियों का पता न लगने और पुलिस द्वारा चोरियों की रिर्पोट दर्ज न करने पर लड़ीधुरा शैक्षिक एवं सांस्कृतिक मंच ने गहरी नाराजगी जताई है। उन्होंने पुलिस से क्षेत्र में हुई चोरियों पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जल्द चोरी के मामलों का खुलाशा करने की मांग की है। लड़ीधुरा शैक्षिक एवं सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष नगेंद्र कुमार जोशी, लोकमान सिंह अधिकारी, देवेंद्र सिंह अधिकारी, जगदीश अधिकारी, उमेश्वर सिंह अधिकारी आदि का कहना है कि करीब तीन वर्षों में बाराकोट के लड़ीधुरा, मस्टा मंडाली मंदिर, काकड़ के शिव मंदिर, बरदायनी मंदिर, छुलापैं के भूमिया मंदिर, खोला सुनार के ऐड़ी मंदिर आदि मंदिरों में चोरों ने घंटियां, नकदी, कीमती आभूषण, बर्तन आदि चुरा लिए थे। अध्यक्ष जोशी ने बताया कि मंदिरों के चोरियों की रिर्पोट उन्होंने लोहाघाट थाने में दी, लेकिन न तो चोरियों का खुलाशा हुआ है और न हीं अज्ञात चोरों के खिलाफ ही मुकदमा दर्ज हुआ है। जिससे चोरों के हौंसले बुलंद होने के साथ व लगातार क्षेत्र में चोरी की वारदातों को अंजाम देते रहे। अध्यक्ष जोशी ने जल्द चोरियों का खुलाशा व अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। मालूम हो कि बाराकोट क्षेत्र के अलावा खेतीखान के जागोली बाबा मंदिर, चिलकोट के धानकेश्वर मंदिर मंदिर में हुई चोरियों का भी खुलाशा करने में पुलिस नाकाम साबित रही है। चोरियों का खुलाशा न होने पर लोगों ने नाराजगी जताई है। लोगों ने कहा जिस तरह लोहाघाट पुलिस ने झूमाधुरी मंदिर में हुई चोरी का 12 घंटे के भीतर खुलासा किया उसी तरह इन चोरियों का भी खुलासा करें वही लोहाघाट थाने के एसओ मनीष खत्री का कहना है कि वह पिछले करीब छह महिनों से यहां तैनात हैं। बाराकोट क्षेत्र में हुई चोरियों को लेकर उन्हें कोई तहरीर नहीं दी गई है। उन्होंने कहा कि थाने में चोरी या अन्य किसी भी प्रकार की तहरीर मिलने पर उसमें नियमानुसार कार्यवाही की जाती है।

जरूरी खबरें