Wednesday 15th of October 2025

ब्रेकिंग

चंपावत:सीएम धामी के मां पूर्णागिरी बीएड व नर्सिंग कॉलेज पहुंचने पर फूल मालाओं के साथ हुआ भव्य स्वागत

लोहाघाट:सर्प दंश से महिला गंभीर उप जिला चिकित्सालय में चल रहा उपचार। सड़क न होने से 2 किलोमीटर पैदल चल सड़क तक लाए

बाराकोट:रेगडू शिव मंदिर के महंत काशीनाथ का 94 वर्ष की आयु में निधन। क्षेत्र में शोक की लहर

अटल उत्कृष्ट जीआईसी बाराकोट में शिक्षक बने छात्र। छात्र नजर आए शिक्षक की भूमिका में ।

लोहाघाट:उल्टी दस्त से झिरकूनी में कई ग्रामीण बीमार आठ गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती।

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : लोहाघाट:लाखो का सोना लेकर लोहाघाट से बंगाली कारीगर सिकंदर फरार स्वर्णकारों में मचा हड़कंप

Laxman Singh Bisht

Mon, Jun 2, 2025

लाखो का सोना लेकर लोहाघाट से बंगाली कारीगर सिकंदर फरार स्वर्णकारों में मचा हड़कंप लोहाघाट में स्वर्णकारो के लिए आभूषण बनाने वाला कारीगर शेख सिकंदर लाखों रुपए का सोना लेकर फरार हो गया है ।जिससे लोहाघाट के स्वर्णकारो में हरकंप मचा है।स्वर्णकार समिति अध्यक्ष आशीष वर्मा ने इस बात की तहरीर लोहाघाट थाने में दी है।जिस पर लोहाघाट थाना पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी सिकंदर के खिलाफ धारा 316 ( 2), बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया है ।इस बात की जानकारी लोहाघाट थाने के एसएचओ अशोक कुमार सिंह ने दी थानाध्यक्ष ने बताया मामले की जांच एसआई कुंदन बोहरा के द्वारा की जा रही है। तहरीर में बताया गया है 31 मई को सिकंदर अपने परिवार व कर्मचारी सहित अपने वाहन में फरार हुआ जब सिकंदर से संपर्क की कोशिश की गई तो उससे संपर्क नहीं हो पाया कारीगर के इस तरह सोना लेकर फरार होने स्वर्णकार काफी परेशान है। सूत्रों के मुताबिक सोना करोड़ों में भी हो सकता है। पश्चिम बंगाल निवासी सिकंदर पिछले लगभग 10 वर्षों से अपने परिवार सहित लोहाघाट में रहते हुए सोने का काम किया करता था वर्तमान मे शेख सिकंदर खेतीखान रोड में किराए के मकान में परिवार सहित रहता था। काम के लिए उसने बंगाली कारीगरों के साथ साथ नेपाली कारीगर भी रखे हुए थे। जानकारी के मुताबिक सिकंदर लोहाघाट के अलावा पिथौरागढ़ जिले से भी सोने का काम किया करता था। मालूम हो इस समय लोहाघाट मे कई बंगाली कारीगर सोने का काम कर रहे हैं।

जरूरी खबरें