: देहरादून में एक हफ्ता पहले हुई बुजुर्ग महिला की हत्या के आरोप में पुलिस ने पड़ोसी को किया गिरफ्तार रुपया उधार ना देने पर चाकू से गला रेत कर बुजुर्ग महिला की कर दी थी हत्या
बुजुर्ग महिला का हत्यारा निकला पड़ोसी
देहरादून के थाना प्रेम नगर में 1 हफ्ते पहले हुई बुजुर्ग महिला की हत्या के आरोप में पुलिस ने पड़ोस में ही रहने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने दावा किया है कि पकड़ा गया आरोपी पड़ोस का ही रहने वाला है जो बुजुर्ग महिला से उधार पैसे लेने के लिए दबाव बना रहा था मृतक महिला के बार-बार मना करने पर व्यक्ति ने आक्रोशित होकर महिला की चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी थी एसएसपी देहरादून दिलीप सिंह कुंवर का कहना है कि पकड़ा गया अभियुक्त महिला के घर जिस वक्त पहुंचा था उस समय महिला सब्जी काट रही थी
व्यक्ति द्वारा महिला से पैसे मांगे गए लेकिन जब महिला ने मना किया तो व्यक्ति ने गुस्से में सब्जी काट रही महिला के हाथ से चाकू छीन कर उसका गला रेत कर हत्या कर दी और वहां से फरार हो गया पुलिस ने हत्यारे को पकड़ने के लिए डॉग स्क्वायड व सर्विलांस की भी मदद ली थी

