Thursday 16th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:त्योहारी सीजन में हो रही विद्युत कटौती से भड़के व्यापारी आंदोलन की दी चेतावनी।

चंपावत:सीएम धामी के मां पूर्णागिरी बीएड व नर्सिंग कॉलेज पहुंचने पर फूल मालाओं के साथ हुआ भव्य स्वागत

लोहाघाट:सर्प दंश से महिला गंभीर उप जिला चिकित्सालय में चल रहा उपचार। सड़क न होने से 2 किलोमीटर पैदल चल सड़क तक लाए

बाराकोट:रेगडू शिव मंदिर के महंत काशीनाथ का 94 वर्ष की आयु में निधन। क्षेत्र में शोक की लहर

अटल उत्कृष्ट जीआईसी बाराकोट में शिक्षक बने छात्र। छात्र नजर आए शिक्षक की भूमिका में ।

: बनबसा :झपट्टा मारकर महिला का पर्स चोरी करने वाले अभियुक्तों को पुलिस ने पांच घंटे के भीतर मय माल के किया गिरफ्तार

Laxman Singh Bisht

Thu, Feb 13, 2025
बनबसा झपट्टा मारकर महिला का पर्स चोरी करने वाले अभियुक्तों को पुलिस ने पांच घंटे के भीतर मय माल के किया गिरफ्तार विशाल बम पुत्र कृष्ण बम निवासी वार्ड नंबर 01, थाना चाँदनी, जिला कंचनपुर,( नेपाल) के द्वारा बनबसा क्षेत्र मे अज्ञात व्यक्तियों द्वारा वादी की माता का पर्स जिसमें 2000/-₹ भारतीय थे को झपट्टा मारकर छीन कर ले जाने की तहरीर दी जिसके आधार पर थाना बनबसा में मु0अ0सं0-17/2025 धारा 304(2)BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया l जिसकी विवेचना अपर उप निरीक्षक लक्ष्मण चंद को सौंपी गई मामले में एसपी चंपावत अजय गणपति द्वारा घटना का तत्काल कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए एसपी के निर्देश पर बनबसा पुलिस द्वारा मामले के खुलासे के लिए सीओ टनकपुर शिवराज सिंह राणा के दिशा निर्देशन तथा थानाध्यक्ष बनबसा लक्ष्मण सिंह जगवाण के नेतृत्व में टीम गठित की गई । थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण विवेचक एएसआई लक्ष्मण चन्द टीम के साथ आरोपियों की तलाश में थाना क्षेत्र में जुट गए पुलिस टीम को मीना बाजार छेत्र से 02 व्यक्तियों को बिना नम्बर प्लेट की मोटर साइकिल के साथ महिला से चोरी पर्स तथा 1080/ रु0 के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगणों से बरामद सामान के आधार पर अभियोग मे धारा 317 BNS की बढ़ोत्तरी की गयी है। पुलिस टीम- 1 – थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिह जगवाण 2 –अ0उ0नि0 लक्ष्मण चन्द देऊपा 3 – कानि0 110 सीपी मदन सिह 4 –कानि0 19 सीपी ललित कुमार 5 – कानि0 380 सीपी रविन्द्र वर्मन   *अभियुक्तगण –* 1 – सूरज चन्द रजवार उर्फ गोल्डन पुत्र मानी चन्द नि0 वार्ड न0 3 बंगाली कालोनी टनकपुर चम्पावत उम्र 23 वर्ष,अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्ध भिन्न भिन्न थानों में भिन्न भिन्न धाराओं के अन्तर्गत आधा दर्जन मुकदमें पंजीकृत है। 2 – अब्दुल हस्मथ उर्फ अज्जू पुत्र अब्दुल हसन नि0 वार्ड न0 3 वर्मा लाइन टनकपुर चम्पावत उम्र 29 वर्ष।

जरूरी खबरें