: Uksssc ने भरती घोटालों में शामिल नकलचीयो की सूची करी जारी चंपावत जिले के कई नकलची हैं शामिल
प्रदेश में अधिनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC): अब कसेगा शिकंजा...पेपर लीक के 200 से ज्यादा अभ्यर्थी होंगे प्रतिबंधित, पुलिस ने आयोग को सौंपी सूची। आयोग ने नकलचीयो की सूची करी जारी
नकलचीयो में चंपावत जिले के कई अभ्यर्थी शामिल
अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा का पेपर लीक का खुलासा होने के बाद एक-एक कर सचिवालय रक्षक भर्ती, वन दरोगा भर्ती और फॉरेस्ट गार्ड भर्ती में भी पेपर लीक के प्रकरण आए थे सामने।
पुलिस की जांच के बाद अब 200 से अधिक अभ्यर्थियों की सूची यूकेएसएसएससी के अध्यक्ष को सौंपी। आयोग सभी अभ्यार्थियों को जल्द ही कारण बताओ नोटिस करेगा जारी।
कारण बताओ नोटिस जारी होने के बाद ऐसे विद्यार्थियों को प्रतिबंधित करने का काम करेगा आयोग।





