उत्तराखंडपुलिस

देहरादून:पुलिस मुठभेड़ में दस हजार का इनामी बदमाश युसूफ घायल

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹

Kali Kumaun Khabar

पुलिस मुठभेड़ में दस हजार का इनामी बदमाश युसूफ घायल

देहरादून के विकास नगर में पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में 10 हजार का इनामी बदमाश यूसुफ घायल हो गया है मौके पर घायल बदमाश के कब्जे से 315 बोर का देसी तमंचा,जिंदा कारतूस,खोखा राउंड व डिस्कवर मोटरसाइकिल बरामद हुई चौकी झाझरा अंतर्गत सिंहनीवाला मैं चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल पर सवार बदमाश द्वारा पुलिस पर फायरिंग कर फरार हुआ था शेरपुर निर्माणाधीन हाईवे के पास बदमाश व पुलिस के बीचमुठभेड़ में बदमाश घायल हुआ

एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने घटनास्थल पहुंच कर घटनास्थल का जायजा लिया इस दौरान सीमाएं रही सील शहर में सभी चेक पोस्टों पर की गई नाकाबंदी घायल बदमाश को पुलिस द्वारा प्राथमिक चिकित्सालय सहसपुर में किया गया है भर्ती मुठभेड़ में घायल बदमाश थाना प्रेमनगर में गौकशी के अपराध में है वांछित है जिस पर थाना प्रेम नगर में मु०अ०सं० 158/2024 धारा 5/11(1) उत्तराखण्ड गौ वंश संरक्षण अधिनियम 2007 है पंजीकृत है बदमाश की पहचान युसुफ पुत्र युनूस निवासी खेडी शिकोहपुर, थाना भगवानपुर, हरिद्वार के रूप मे हुई बदमाश के अन्य अपराधों के बारे में भी की जा रही है जानकारी घायल बदमाश लंबे समय से गौकशी के अपराधों में रहा है लिप्तएसएसपी द्वारा चिकित्सालय पहुंचकर बदमाश के बारे मैं ली गई जानकारी


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!