चंपावत:मां भगवती महोत्सव दुधौरी में नहीं होगा सांस्कृतिक कार्यक्रमो का अयोजन ग्रामीणों ने बैठक मे कमांडो नवीन सिंह की शहादत को देखते हुए लिया निर्णय
रिर्पोट: लक्ष्मण बिष्ट


मां भगवती महोत्सव दुधौरी में नहीं होगा सांस्कृतिक कार्यक्रमो का अयोजन ग्रामीणों ने बैठक मे कमांडो नवीन सिंह की शहादत को देखते हुए लिया निर्णय
चंपावत जिले के पालबिलौन क्षेत्र के दुधोरी में मां भगवती महोत्सव में इस बार सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन नहीं होगा। सभी ग्रामीण एवं समिति की बैठक में क्षेत्र के कमांडो शहीद नवीन सिंह बिष्ट की शहादत के बाद सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया है।शुक्रवार को मंदिर समिति के अध्यक्ष अशोक सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में हुई बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान सभी लोगों ने नवरात्रि की नवमी को होने वाले मां भगवती महोत्सव को लेकर चर्चा की गई। मेला समिति के समस्त पदाधिकारी एवं दूधौरी, ह्यूला, बिलासपुर भनोली, मसान सहित क्षेत्र के अन्य लोगों ने बैठक में बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। सभी लोगों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस वर्ष शहीद कमांडो नवीन सिंह बिष्ट के शहीद होने के कारण भगवती महोत्सव में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया जाएगा। नवरात्रि पूजा पाठ व अन्य देवी कार्य पूर्व की भांति किए जाएंगे। इससे पहले हर वर्ष एक दिवसीय महोत्सव में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता था। जो कि इस बार नहीं होगा। बैठक में सभी लोगों ने शहीद हवलदार नवीन सिंह बिष्ट की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा। इस दौरान बैठक में ग्राम प्रधान दीवान सिंह बिष्ट, गंगा सिंह, नरेंद्र सिंह, कुमार शिवा, नरेन्द्र बिष्ट, गंगा सिंह, अंबादत्त, बीरू सहित क्षेत्र के तमाम लोग मौजूद रहे