लोहाघाट:आपदा की भेट चढ़ी डेयरी संचालक को हुआ 18 लाख का नुकसान प्रशासन से लगाई मदद की गुहार
रिर्पोट:लक्ष्मण बिष्ट
आपदा की भेट चढ़ी डेयरी संचालक को हुआ 18 लाख का नुकसान प्रशासन से लगाई मदद की गुहार
लोहाघाट ब्लॉक के दूरस्थ काफली में संचालित जय दुर्गा इंटरप्राइजेज दूध डेयरी आपदा की भेंट चढ़ गई है जिसमें डेयरी संचालक को लगभग 18 लाख रुपए का बड़ा नुकसान हो गया है इतने बड़े नुकसान से डेयरी संचालक सदमे में है डेयरी संचालक नवीन चंद्र जोशी ने बताया उन्होंने ऋण लेकर अपने गांव काफली में डेयरी उद्योग लगाया था जिसमें क्षेत्र से दूध खरीद कर प्रोडक्ट तैयार करते थे डेयरी में कई लोगों को रोजगार मिला हुआ था नवीन जोशी ने बताया शुक्रवार को आई भीषण आपदा से डेयरी को भारी नुकसान पहुंचा मलवा व पानी डेयरी के भीतर घुस गया डेयरी के अंदर काम कर रहे मजदूरों ने भाग कर किसी तरह अपनी जान बचाई उन्होंने बताया डेयरी के अंदर रखी मशीने , जेनसेट ,तैयार किए गए उत्पाद के साथ-साथ डेयरी के कमरे मलवे से दब गए जोशी ने बताया इस आपदा में उन्हें लगभग 18 लाख रुपए का नुकसान हो गया है अब उनके सामने परिवार चलाने तथा बैंक का ऋण चुकाने की बड़ी समस्या आ गई उन्होंने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है