अतिथि शिक्षक के लिए बड़ी राहत शिक्षा मंत्री से दो मांगों पर बनी सहमति अतिथि शिक्षकों का धरना हुआ स्थगित
आज माध्यमिक अतिथि शिक्षकों की शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत की अध्यक्षता में डीजी शिक्षा, निदेशक माध्यमिक शिक्षा के साथ अतिथि शिक्षक प्रतिनिधिमंडल की बैठक मंत्री आवास पर हुई। बैठक में अतिथि शिक्षकों के सुरक्षित भविष्य किये जाने, वेतन 40 हजार किये जाने और व्यायाम अतिथि शिक्षकों के समायोजन पर शिक्षा मंत्री ने अतिथि शिक्षकों को आश्वासन देते हुए कहा डेढ़ माह के अंदर इन मांगों पर कार्यवाही कर धरातल पर उतारा जाएगा।प्रतिनिधिमंडल में
अभिषेक भट्ट, दौलत जगूड़ी, आशीष जोशी, विकी रावत मौजूद थे। शिक्षा मंत्री के निर्देश पर निदेशक माध्यमिक शिक्षा नौडियाल , सयुंक्त निदेशक मुकुल सती धरना स्थल शिक्षा निदेशालय पर पहुंचे । उन्होंने धरने में बैठे अतिथि शिक्षकों से बात की और उनकी मांगों पर शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया। जिसके बाद अतिथि शिक्षकों ने अगली कैबिनेट तक धरना स्थगित करने का निर्णय लिया।
मालूम हो 2 अगस्त से प्रदेश के 4000 अतिथि शिक्षक अपने सुरक्षित भविष्य को लेकर देहरादून में धरने में बैठे हुए हैं जिस कारण दुर्गम क्षेत्रों की शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गई है वही इस धरने से सरकार को भी अतिथि शिक्षकों का महत्व समझ में आया होगा