देहारादून:एक लाख रुपए की रिश्वत लेने के आरोपी पुलिस कांस्टेबल को न्यायालय ने 5 साल की कैद व 20हज़ार जुर्माने की सजा सुनाई विजिलेंस ने रंगे हाथों करी थी गिरफ्तारी
रिर्पोट: लक्ष्मण बिष्ट
एक लाख रुपए की रिश्वत लेने के आरोपी पुलिस कांस्टेबल को न्यायालय ने 5 साल की कैद व 20हज़ार जुर्माने की सजा सुनाई विजिलेंस ने रंगे हाथों करी थी गिरफ्तारी वर्ष 2008 का है मामला
सतर्कता अधिष्ठान देहरादून के अभियोजन अधिकारी अनुज साहनी व पैरोकार गोपाल के द्वारा करी गई कुशल पैरवी तथा एडीजे अंजलि के द्वारा अदालत के सामने रखी गई दलीलों से संतुष्ट होकर माननीय विशेष न्यायालय द्वारा एक लाख रुपए की रिश्वत लेने के आरोपी उत्तराखंड पुलिस के कांस्टेबल नागेश पाल को दोषी करार देते हुए धारा 13 (1)D तथा 13(2) भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत दोषी पाते हुए 5 साल सश्रम कारावास व 20 हज़ार रूपए जुर्माने की सजा सुनाई है इसके अलावा अदालत ने आरोपी पुलिस कांस्टेबल को धारा( 7)मे भी दोषी पाते हुए 3 साल कैद व 50 हज़ार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है जुर्माना न भरने पर अतिरिक्त कैद भुगतनी होगी
सतर्कता अधिष्ठान मुख्यालय के एसपी धीरेंद्र गुंज्याल ने बताया वर्ष 2008 में हरिद्वार निवासी वरुण अग्रवाल ने तत्कालीन एसपी सतर्कता अधिष्ठान को शिकायती पत्र देते हुए बताया था कि उनका हरिद्वार में रेता बजरी का कारोबार है तथा ग्राहक की मांग पर वह सीमेंट भी सप्लाई करते हैं एसपी गुंज्याल ने बताया वादी ने शिकायती पत्र में बताया था कि उत्तराखंड पुलिस मे एसटीएफ में तैनात कांस्टेबल (410) नागेश पाल ने उनसे एक लाख रुपए की रिश्वत मांगी तथा रिश्वत न देने पर मिलावटी सीमेंट बेचने तथा रेता बजरी का अवैध कारोबार करने का आरोप लगाकर जेल भेजने की धमकी दी थी बादी की शिकायत पर तत्कालीन सतर्कता अधिष्ठान की टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए कांस्टेबल नागेश पाल को वादी से एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया था मामले की विवेचना तत्कालीन निरीक्षक जगदीश असवाल के द्वारा कर गई थी विवेचना के बाद आरोपी कांस्टेबल के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओ में मुकदमा दर्ज किया गया था एसपी गुंज्याल ने कहा आज अदालत ने कांस्टेबल नागेश पाल को दोषी करार देते हुए कड़ी सजा सुनाई है
एसपी धीरेंद्र गुंज्याल ने प्रदेश की जनता से अपील करते हुए कहा अगर कोई भी सरकारी कर्मचारी या पुलिसकर्मी कार्य के बदले रिश्वत मांगता है या डरा धमकाकर पैसे की मांग करता है तो उसकी शिकायत तुरंत सतर्कता अधिष्ठान में करें जिस पर तत्काल कार्रवाई करी जाएगी उन्होंने कहा जनता बिना किसी भय के हेल्पलाइन नंबर 1064 में अपनी शिकायत दर्ज कर सकती है