लोहाघाट से पशु प्रजनन केंद्र (वायफ)हटाने पर भड़के ग्रामीण पशुपालन विभाग के खिलाफ किया प्रदर्शन
पशु प्रजनन केन्द्र (वायफ) को लोहाघाट से हटाने पर लोहाघाट के ग्रामीण क्षेत्रों में आक्रोस फैल गया सोमवार को लोहाघाट के फोरती गांव में ग्रामीणों ने सामाजिक कार्यकर्ता योगेश बगोली के नेतृत्व में पशुपालन विभाग के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए डीएम चंपावत /एसडीएम लोहाघाट से पशु प्रजनन केंद्र को लोहाघाट में ही स्थापित करने की मांग की है ग्रामीणों ने कहा लोहाघाट में विगत कई वर्षों से वायफ संस्था संचालित थी ,जिससे आस-पास के गाँवों में ग्रामीणों को पशु प्रजनन की सुविधा मिल रही थी, लेकिन वर्तमान में उसे लोहाघाट से हटा कर पंचेश्वर स्थापित किया गया है जिस कारण अब पशुपालकों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। लोगो ने कहा यहाँ के लोगों का मुख्य व्यवसाय पशुपालन है , वायफ केंद्र होने से क्षेत्र के ग्रामीणों को त्वरित पशु प्रजनन की सुविधा मिल जाती थीं ग्रामीणों ने डीएम चंपावत व एसडीएम लोहाघाट से जन भावनाओं को ध्यान में रखकर वायफ संस्था को लोहाघाट में ही रखने की मांग की है वहीं पशु चिकित्सालय लोहाघाट के डॉक्टर जेपी यादव ने बताया मानकों के अनुसार किसी भी पशु चिकित्सालय के 8 किलोमीटर के दायरे में दूसरी सस्था कार्य नहीं कर सकती है इसलिए वाएफ को 8 किलोमीटर के दायरे से बाहर रखा जा रहा है प्रदर्शन करने में पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य शंकर दत्त बगोली,मनीष बगोली, गणेश बगोली ,सतीश पुनेठा ,ललित जोशी ,जगदीश राम ,ध्रुव, लता बगोली ,भावना ,सोनू आदि ग्रामीण मौजूद रहे