आक्रोशउत्तराखंडयातायात

बाराकोट:क्वारखोली पड़ासौसेरा सड़क में डामरीकरण की मांग को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन कहा दुर्घटना होने पर प्रशासन की होगी जिम्मेदारी

रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट 👹

Kali Kumaun Khabar

जानलेवा बनी सड़क

चंपावत जिले के विकासखंड बाराकोट में क्वारखोली से पड़ासौं सेरा तक बदहाल सड़क पर डामरीकरण करने और सड़क को पीएमजीएसवाई से लोनिवि को हस्तांतरित करने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने जल्द मांग पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। लोकमान अधिकारी  (कृष्णा) के नेतृत्व में ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि आठ साल पहले पीएमजीएसवाई ने करीब 15 किलोमीटर मोटर मार्ग पर डामरीकरण किया था। अब सड़क से डामर पूरी तरह उखड़ गया है जिसमें दुर्घटनाओं का खतरा लगातार बना हुआ है कई दोपहिया वाहन चालक गिरकर इसमें चोटिल हो चुके हैं। विभाग से कई बार सड़क में डामरीकरण की मांग की गई पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा अगर जल्द उनकी मांगे नहीं मानी गई तो व विभाग के खिलाफ आंदोलन शुरू कर देंगे अगर इस सड़क में कोई दुर्घटना होती है उसकी पूरी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से जल्द सड़क में डामरीकरण कर सुरक्षित यातायात की मांग की है मालूम हो ग्रामीण लंबे समय से सड़क में डामरीकरण की मांग कर रहे हैं पर किसी के द्वारा उनकी सुध नहीं ली जा रही है प्रदर्शन करने में बिक्रम अधिकारी , दिनेश नाथ ,निर्मल अधिकारी ,उमेद अधिकारी ,सूरज अधिकारी ,हरीश अधिकारी, प्रकाशअधिकारी, लोकमान अधिकारी आदि लोग मौजूद रहे


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!