किच्छा प्रकरण में देवभूमि रक्षा मंच ने चंपावत में उत्तराखंड पुलिस का फूंका पुतला आरोपी दारोगा के निलंबन की उठाई मांग 18 अक्टूबर से चलेगा काला झंडा अभियान
गुरुवार 17 अक्टूबर को किच्छा प्रकरण में चंपावत में देवभूमि रक्षा मंच के कार्यकर्ताओं ने उत्तराखंड पुलिस का पुतला फूंक डाला मंच कार्यकर्ताओं ने जानकारी देते हुए बताया 29 अगस्त 20024 को किच्छा में समुदाय विशेष के लोगों के द्वारा गिरीश चंद्र पांडे के घर के दरवाजे तोड़ उनकी बेटी व पत्नी से अभद्रता करने के साथ-साथ घर की नकदी व सामान लूट लिया गया था गिरीश चंद्र पांडे के द्वारा जब किच्छा कोतवाली में शिकायत दर्ज की गई पर आरोपियों पर कार्रवाई न कर उल्टा पीड़ित परिवार को कोतवाली के दरोगा भूपेंद्र सिंह व अन्य पुलिस कर्मियों के द्वारा डराया धमकाया गया वहीं आरोपी दारोगा के निलंबन की मांग को लेकर देवभूमि रक्षा मंच के कार्यकर्ताओं ने चंपावत के साथ-साथ पूरे प्रदेश में आज उत्तराखंड पुलिस का पुतला फूंका तथा आरोपी दारोगा को निलंबित करने की मांग की मंच कार्यकर्ताओं ने कहा इससे पूर्व दरोगा के निलंबन की मांग को लेकर 14 अक्टूबर को उत्तराखंड के विभिन्न स्थानों में उधम सिंह नगर पुलिस का पुतला दहन किया गया परंतु अभी तक कार्रवाई तो दूर पुलिस की मिली भगत के परिणाम स्वरूप 14 अक्टूबर को एक व्यक्ति पीड़ित परिवार को धमकाने उनके घर पहुंच गया जिसकी सूचना पुलिस को दी गई मंच कार्यकर्ताओं ने कहा पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाने तथा आरोपी दरोगा व पुलिस कर्मियों पर अगर कार्रवाई नहीं की जाती है
तो 18 अक्टूबर से पीड़ित परिवार की भांति घरों में काला झंडा लगाओ अभियान एवं उत्तराखंड के विभिन्न शहरों में 19 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक काले गुब्बारे उड़ाकर विरोध जताया जाएगा तथा 22 अक्टूबर को पूरे प्रदेश में सरकार का पुतला दहन किया जाएगा साथ ही 25 अक्टूबर से पूरे प्रदेश में पंपलेट बाटकर प्रदेश में हो रहे हिंदू दमन पर जागरण अभियान शुरू किया जाएगा तथा दीपावली के बाद पुलिस तथा सरकार का घेराव किया जाएगा उन्होंने कहा पीड़ित परिवार को प्रताड़ित करने वाले पुलिस कर्मियों का तत्काल प्रभाव से निलंबन एवं प्रकरण की जांच अन्य कोतवाली को सोपी जाने तक संगठन का विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा उन्होंने कहा जबकि इस बात की शिकायत ईमेल के माध्यम से पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर को दी जा चुकी है पर उसके बावजूद भी पुलिस कार्रवाई तक नहीं कर रही है पुतला दहन में प्रदीप, मोहित, हर्षित, प्रियांशु, रोहित ,कमल ,आदर्श आदि शामिल रहे