लड़ीधुरा मंदिर में पार्किंग निर्माण के लिए ढाई लाख रुपए देंगे धन सिंह अधिकारी
लड़ीधूरा महोत्सव के अंतिम दिन 17 अक्टूबर 2024 को मां भगवती के डोलों के साथ अत्यधिक भीड़ होने तथा कच्ची सड़क पर संभावित दुर्घटनाओं की आशंका को देखते हुए तथा पार्किंग व्यवस्था पर्याप्त न होने के कारण प्रातः 11:00 बजे के बाद कमेटी ने मंदिर मार्ग में गाड़ियों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई थी। जिस कारण वृद्ध जनों एवं बच्चों को मेला स्थल तक पहुंचने के लिए बहुत अधिक परेशानी का सामना करना पड़ा, लड़ीधुरा सांस्कृतिक एवं शैक्षिक मंच अध्यक्ष नागेंद्र जोशी ने बताया मां भगवती के भक्तों की परेशानी को देखते हुए धन सिंह अधिकारी निवासी ग्राम सभा बाराकोट हाल निवास मुंबई द्वारा गाड़ियों को रोके जाने का कारण पूछा गया। तो कमेटी द्वारा उन्हें पार्किंग व्यवस्था पर्याप्त न होने का हवाला दिया गया, जिस पर धन सिंह अधिकारी ने पूछा पार्किंग बनाने में कितनी धनराशि खर्च होगी?? कमेटी द्वारा उन्हें दो से ढाई लाख रुपए का खर्च बताया गया। धन सिंह अधिकारी ने तुरंत लड़ीधूरा शैक्षिक एवं सांस्कृतिक मंच के खाते में 50 हजार रुपए जमा करा दिए और दो लाख रुपए मुंबई पहुंचकर खाते में जमा करने का आश्वासन दिया।
उन्होंने कहा कि आप अभिलंब पार्किंग का निर्माण करें ताकि अगले वर्ष मेले में आने वाले किसी भी व्यक्ति को इस प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। वहीं लड़ीधुरा सांस्कृतिक एवं शैक्षिक मंच के द्वारा धन से अधिकारी को धन्यवाद देते हुए उनके संपूर्ण परिवार पर मां भगवती की कृपा बनी रहने की कामना की है