लोहाघाट में फीकी रही धनतेरस व्यापार में नहीं आया उछाल व्यापारियों ने ऑनलाइन को बताया जिम्मेदार सोना पहुंचा 97 हजार
रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट 👹
लोहाघाट में फीकी रही धनतेरस व्यापार में नहीं आया उछाल व्यापारियों ने ऑनलाइन को बताया जिम्मेदार सोना पहुंचा 97 हजार
लोहाघाट में आज मंगलवार को धनतेरस पर्व को काफी धूमधाम से मनाया गया सुबह से ही बाजारों में रौनक रही लोग बड़ी संख्या में खरीदारी करने बाजार में निकले व्यापारियों ने सुबह से ही दुकाने सजा ली थी लेकिन अन्य वर्षो की अपेक्षा इस वर्ष भीड़ कम रही जहां लोहाघाट के बाजारों में पिछले वर्ष तक चलने तक जगह नहीं बचती थी इस वर्ष बाजार खाली नजर आए
वहीं व्यापारी नेता भैरव दत्त राय, सतीश मुरारी ,ज्वेलर्स सोनू वर्मा ,जगदीश गोरखा ,टीका देव खर्कवाल ,दीपक जुकरिया, अर्जुन सिंह ने बताया इस वर्ष धनतेरस में अन्य वर्षो की अपेक्षा व्यापार में काफी कमी नजर आई है लोगों ने खरीदारी कम की है व्यापारियों ने कहा अब धनतेरस पर धीरे-धीरे व्यापार कम होता जा रहा है व्यापारियों ने व्यापार में कमी के लिए ऑनलाइनव्यापार ,धनतेरस का दो दिन होने के साथ-साथ महीने के अंतिम दिनों में पढ़ने व महंगाई को जिम्मेदार बताया
व्यापारियों ने कहा कल बुधवार को उन्हें व्यापार अच्छा होने की पूरी उम्मीद है वही सराफा बाजार में भी सोने के दाम 97 हजार रुपया तोला होने से कमी नजर आई तो वाहन बाजार में भी वाहन तो बिके पर व्यापारियों की अपेक्षा से कम रहे, इलेक्ट्रॉनिक बाजार में भी मंदी देखने को मिली अधिकतर लोगों ने बर्तन, क्रोकरी ,इलेक्ट्रॉनिक आइटम , वाहन ,कपड़ों व फर्नीचर की खरीदारी की
सुरक्षा को लेकर पुलिस मुस्तैद रही वही कल व्यापारियों को अच्छा व्यापार होने की पूरी उम्मीद है