Dijasterउत्तराखंड

लोहाघाट:पासम में आपदा ने मचाई भारी तबाही ग्रामीणों के खेत खलिहान मकान बहे ग्रामीण सदमे में ग्रामीणों की मुख्यमंत्री से मदद की गुहार

रिर्पोट: लक्ष्मण बिष्ट

Kali Kumaun Khabar

पासम में आपदा ने मचाई भारी तबाही ग्रामीणों के खेत खलिहान मकान बहे ग्रामीण सदमे में ग्रामीणों की मुख्यमंत्री से मदद की गुहार

बीते दिनों सीमांत क्षेत्रों में बादल फटने से हुई भारी तबाही में लोहाघाट  ब्लाक के सीमांत पासम क्षेत्र को भारी नुकसान पहुंचा है पासम के चिलसनी तोक में ग्रामीणों के मकान बह गए कई पशुओं की मौत हो गई तो वहीं ढाढल तोक में ग्रामीणों के धान से लहलहाते खेत, केले व आम के बगीचे ,सिंचाई गूले ,पाइप लाइन सब आपदा की भेट चढ़ गई क्षेत्र के युवा दीवान सिंह ने बताया आपदा ने पासम क्षेत्र का नक्शा बदलकर रख दिया है ग्रामीणों की सबसे बड़ी पूंजी उनके खेत खलिहानों को बर्बाद कर दिया है आपदा से कई मवेशियों की मौत हो गई है

उन्होंने बताया 13 सितंबर की आपदा को ग्रामीण जीवन भर नहीं भूल सकते हैं उन्होंने सरकार से ग्रामीणों की मदद कर उचित मुआवजा देने की मांग की है उन्होंने बताया ग्रामीण अभी तक दहशत में है क्षेत्र में चलने के रास्ते व सड़क सब टूट चुकी हैं उन्होंने बताया प्रशासन सड़क खोलने में जुटा हुआ है उन्होंने कहा ग्रामीण अब बड़ी बेसब्री से सरकारी मदद का इंतजार कर रहे हैं उन्होंने कहा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी क्षेत्र के ग्रामीणों का दुख दर्द समझेंगे और उनकी भरपूर मदद करेंगे


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!