उत्तराखंड

चम्पावत में मेडीकल कालेज व डिप्टेश्वर झील निर्माण की मांग को लेकर जिला विकास संघर्ष समिति ने सीएम के सचिव को सौंपा मांगपत्र 

रिर्पोट:लक्ष्मण बिष्ट

Kali Kumaun Khabar

चम्पावत में मेडीकल कालेज व डिप्टेश्वर झील निर्माण की मांग को लेकर जिला विकास संघर्ष समिति ने सीएम के सचिव को सौंपा मांगपत्र

मुख्यमंत्री की विधानसभा चम्पावत में विकास कार्यों की टोह लेने और सीएम कैंप कार्यालयों की गतिविधियों का आंकलन करने पहुचे मुख्यमंत्री के सचिव जगदीश कांडपाल से जिला विकास संघर्ष समिति ने मुलाकात कर दस सूत्रीय मांगपत्र सौंपकर उन्हें अमलीजामा पहनाने की मांग की।समिति के अध्यक्ष बसंत तड़ागी की अगुवाई में शिष्टमंडल ने डिप्टेश्वर झील निर्माण, धौन दियूरी चल्थी, गौडी किमतोली, खेतीखान धामीसौन चम्पावत रोड के अविलंब निर्माण, चम्पावत के ढकना बढोला में मेडिकल कालेज की स्थापना, स्टेडियम निर्माण आदि मांगों पर चर्चा की। शिष्टमंडल में दिनेश पांडेय , जनार्दन चिलकोटी, विनोद वर्मा, हरीश चौधरी, राम सिंह मनराल, कुलोमणी पंत, रमेश पुनेठा, मोहन बिष्ट, रजत तड़ागी, प्रहलाद नेगी सहित तमाम लोग शामिल रहे।


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!