आस्थाउत्तराखंड

बाराकोट: विजयादशमी पर चोमैल में रामलीला का जिला पंचायत सदस्य ने किया शुभारंभ

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹

Kali Kumaun Khabar

विजयादशमी पर चोमैल में रामलीला का जिला पंचायत सदस्य ने किया शुभारंभ

शनिवार विजयादशमी के अवसर पर बाराकोट ब्लॉक के चोमेल रामलीला मंच में शाम 8:00 बजे पूर्ण विधि विधान व पूजा अर्चना के साथ के साथ रामलीला का शुभारंभ किया गया लीला का उद्घाटन क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य सुरेन्द्र सामंत व सम्मानित व्यक्ति हरि सिंह के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया रामलीला कमेटी अध्यक्ष शिव दत्त जोशी द्वारा अतिथियो का स्वागत किया गया लीला का शुभारंभ भगवान गणेश की वंदना से किया गया आज की लीला में भगवान राम व माता सीता के जन्म के साथ रावण दरबार का मंचन किया गया रामलीला के कलाकारों के द्वारा शानदार अभिनय किया गया रामलीला मंचन को देखने के लिए दूर-दूर क्षेत्र से लोग पहुंचे हुए थे कमेटी अध्यक्ष ने बताया कल ताड़का बध की लीला का मंचन किया जाएगा

इस दौरान वरिष्ट उपाध्यक्ष हरीश पाठक , अजय बिष्ट , सचिव भुपाल बिष्ट , कोषाध्यक्ष विजय महर ,संजय फर्त्याल , योगेश बिष्ट , प्रकाश महर,प्रकाश बिष्ट , टीका धामी, टिंकू , शेखर जोशी , भूपाल बिष्ट , अमर सिंह , रमेश जोशी ,राजेंद्र राम ,सहित कई व्यक्ति मौजूद रहे


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!