जिले में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाया जाएगा दीपावली पर्व सीमा पर रखी जा रही है विशेष नजर : एसपी चंपावत
चंपावत जिले में दीपावली को लेकर चहल-पहल बढ़ गई है वहीं दीपावली पर्व को देखते हुए एसपी चंपावत अजय गणपति के नेतृत्व में चंपावत पुलिस अलर्ट मोड में है मंगलवार को एसपी चंपावत अजय गणपति ने चंपावत में प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया उनकी पहली प्राथमिकता दीपावली पर्व को सकुशल संपन्न कराना है
दीपावली को देखते हुए नेपाल बॉर्डर पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है पुलिस की चेकिंग तेज कर दी गई है तथा आज धनतेरस के पर्व को देखते हुए चंपावत में ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है ताकि लोगों को खरीदारी करने में कोई दिक्कत ना आ सके एसपी अजय ने बताया दीपावली पर्व पर होने वाले जुए को देखते हुए भी पुलिस अलर्ट है जुए की शिकायत मिलने पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी तथा पटाखा बाजार में विशेष सुरक्षा के इंतजाम करते हुए फायर ब्रिगेड तैनात कर दी गई है तथा पटाखा व्यापारियों को विशेष सतर्कता बरतने के साथ साथ अग्निशमन यंत्र रखने के निर्देश दिए गए हैं उन्होंने कहा भारत नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर एस एस बी का सहयोग लिया जा रहा है
उन्होंने कहा दीपावली को सकुशल संपन्न कराया जाएगा उन्होंने समस्त जिला वासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दी है प्रेस वार्ता में सीओ बंदना वर्मा भी मौजूद रही