Dijasterउत्तराखंड

डीएम चंपावत ने बखूबी संभाला बारिश से बिगड़े हालातो को अपने सटीक निर्णयो से नहीं होने दी बड़ी जनहानि 

रिर्पोट: लक्ष्मण बिष्ट

Kali Kumaun Khabar

डीएम चंपावत में बखूबी संभाला बारिश से बिगड़े हालातो को अपने सटीक निर्णयो से नहीं होने दी बड़ी जनहानि

चंपावत जिले में पिछले 5 दिनों से हुई लगातार मूसलाधार बारिश ने जगह-जगह हालत बिगाड़ के रख दिए पहाड़ से लेकर तराई तक चारों पानी ही पानी नजर आ रहा था टनकपुर/ बनबसा क्षेत्र में बाढ़ की चपेट में आ गए थे बारिश के रौद्र रूप से जिले की जनता दहशत में आ गई थी इस भीषण आपदा के बीच डीएम चंपावत नवनीत पांडे चट्टान की तरह खड़े हो गए डीएम पांडे ने बखूबी हालतो को संभालते हुए एसपी अजय के साथ मिलकर बेकाबू होते हालातो के बीच अपने सटीक निर्णयो से बड़ी जनहानि नहीं होनी दी हालातो पर नज़रें बनाते हुए प्रशासनिक मशीनरी को अलर्ट पर रखते हुए आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत पहुंचाई गई एसडीआरएफ व पुलिस की मदद से बनबसा /टनकपुर क्षेत्र में बाढ़ में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों में पहुंचाया गया बंद पड़े एनएच को लगातार खोलने के प्रयास जारी रखें वही इस दौरान डीएम चंपावत के सिपहसालार एसडीएम लोहाघाट रिंकु बिष्ट ,एसडीएम चंपावत /टनकपुर व उनकी टीम के द्वारा उनका भरपूर साथ दिया गया कुल मिलाकर डीएम चंपावत के द्वारा इतनी बड़ी त्रासदी के बीच हालातो पर बखूबी काबू पाया गया वही डीएम नवनीत पाण्डे ने राहत एवं बचाव कार्य के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जिले में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण जो यात्री,आमजन मार्गों में फंसे थे उन्हें सुरक्षात्मक तरीके से जनपद में बनाये गए रैन बसेरों, कैंपों में पहुंचाया गया और उनके लिए भोजन आदि की व्यवस्था की गई जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में वर्तमान तक एक मानव,8 पशु हानि हुई है।  उन्होंने बताया कि जिले के मैदानी क्षेत्रों टनकपुर/ बनबसा में भारी बारिश के कारण जल भराव हो रहा है,जिस हेतु दोनों स्थानों में राहत शिविर बनाए जा रहे हैं ऐसे परिवारों को उनमें रखा जा रहा है,जिनके लिए भोजन,पानी आदि की व्यस्था के साथ ही खाद्यान्न पैकेट भी बनाए गए हैं, इसके अतिरिक्त पालतू पशुओं को भी सुरक्षित स्थानों,मैदानों में पंहुचाया जा रहा है,जिनके लिए चारा,पानी की व्यवस्था की जा रही है जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि क्षेत्र में लगातार सर्च एवं रेस्क्यू अभियान जारी है पुलिस,एसडीआरएफ,जल एवं राजस्व पुलिस,फायर ब्रिगेड के साथ ही एनडीआरएफ के जवान भी तैनात रहकर राहत बचाव का कार्य कर रहे हैं जल भराव के मद्देनजर राहत एवं बचाव कार्यों हेतु 8 राफ्ट भी उपलब्ध हैं।   जिलाधिकारी ने बताया कि भारी बारिश के चलते जनपद में जो भी सड़क मार्ग बोल्डर, मिट्टी,मलवा आने के कारण बंद हो गए हैं उन्हें खोले जाने हेतु तेजी से कार्य किया जा रहा है। बारिश से हुए नुकसान का आंकलन का कार्य भी प्रारंभ किया जा रहा है। उन्होंने पूरे जिले की जनता से धैर्य बनाए रखने की अपील की है उन्होंने कहा प्रशासन अपना कार्य काफी तेजी से कर रहा है साथ ही बुरे हालातो में प्रशासन का साथ देने के लिए उन्होंने पूरे जिले की जनता को धन्यवाद दिया है उन्होंने कहा जल्द हालातो पर काबू पा लिया जाएगा


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!