डीएम ने काटी गेंहू की फसल
बाजपुर में जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने गेहूं के खेत में क्रॉप कटिंग का कार्य किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने अपने हाथों से गेहूं की क्रॉप कटिंग की। बता दें कि बीते दिनों हुए बारे बारे के बाद फसलों का निरीक्षण करने के लिए उधम सिंह नगर के जिलाधिकारी जुगल किशोर पंत ने बाजपुर के ग्राम चकरपुर में कृषक अशोक कुमार के खेत में क्रॉप कटिंग का कार्य किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने अपने हाथों से गेहूं की फसल की कटाई की। इस दौरान जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने बताया कि क्रॉप कटिंग से जानकारी प्राप्त हुई है कि 1 एकड़ में करीब साढ़े 15 कुंतल गेहूं की उपज हुई है।
जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि विभाग कृषकों के साथ मिलकर उत्पादन को बढाने के साथ-साथ नई तकनीकों एवं मिश्रित खेती जैसे पहलुओं को बढाने का प्रयास करें जिसका समय-समय पर विभागों द्वारा स्थलीय निरीक्षण भी किया जाय। इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में क्राप कटिंग प्रयोगों के आधार पर ही फसलों के औसत उपज और उत्पादन के आंकडे तैयार किये जाते है साथ ही इसके माध्यम से फसल बीमा योजना एवं कृषि उत्पादित संबंधित विभिन्न योजनाओं हेतु डाटा बेस भी तैयार किया जाता हैं।