

बॉन्ड धारी डॉक्टर को पड़े वेतन के लाले घर से पैसा मंगा कर चला रहे हैं दिनचर्या
लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय में तैनात बांडधारी डॉक्टरी को पिछले तीन महीनो से वेतन नहीं मिल पाया है जिस कारण इन बॉन्ड धारी डॉक्टरो को काफी कठिनाइयों के दौर से गुजरना पड़ रहा है बॉन्डधारी डॉक्टरो ने बताया विभाग ने उन्हें पिछले तीन महीनो से तनख्वाह तक नहीं दी है जिसके चलते अब उन्हें काफी दिक्कतें होने लगी है वहीं कुछ डॉक्टरों ने कहा अब वह लोग घर से पैसे मांग कर अपना खर्चा पानी चला रहे हैं उनके सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है डॉक्टरों ने कहा वह अपनी ड्यूटी को पूरी ईमानदारी से करते हैं पर सरकार व विभाग के द्वारा उन्हें समय पर वेतन नहीं दिया जा रहा है जो की काफी गलत है अगर समय पर वेतन नहीं मिलेगा तो वह अपना और अपने परिवार का भरण पोषण कैसे करेंगे वहीं सीएमओ चंपावत डॉक्टर के के अग्रवाल ने बताया कुछ बॉन्ड धारी डॉक्टरों की तनख्वाह के लिए बजट आ गया है कुछ डॉक्टरों का बजट जल्द आ जाएगा सभी बॉन्ड धारी डॉक्टरो को तनख्वा दे दी जाएगी जानकारी के मुताबिक जिले के अन्य अस्पतालों में तैनात बॉन्डधारी कई डॉक्टरों को महीनो से वेतन नहीं मिल पाया है जिस कारण इन डॉक्टरों में काफी मायूसी है