खरही में गहराया पेयजल संकट गधेरों से पानी पीने को मजबूर जनता विभाग बेखबर
मानसून काल के दिनों में भी चम्पावत जिले के मल्ली एवं तल्ली खरही में विगत 6 महीनों से पानी का संकट गहराया हुआ है। भिंगराड़ा क्षेत्र के खरही के तल्ली एवं मल्ली खरही में लगभग पांच दर्जन से अधिक परिवार रहते हैं । लगभग छ: महीने का समय बीत के बाद भी अब तक प्रशासन का कोई भी अधिकारी लोगों का दर्द बांटने नहीं पहुंचा है जबकि जल संस्थान के अधिकारियों को बार-बार अवगत कराने पर भी सुध न लिए जाने पर ग्रामीणों में संबंधित विभाग के खिलाफ काफी आक्रोश है। खरही में पेयजल योजना होने के बावजूद भी मल्ली खरही, तल्ली खरही की जनता को पेयजल नहीं मिल पा रहा है जिस कारण ग्रामीण काफी परेशान हैं। लोग गधेरों से पानी ढोने को मजबूर है। ग्रामीणों ने समस्या का यथाशीघ्र समाधान न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। ग्रामीणों ने प्रशासन से समस्या के समाधान की मांग की है