उत्तराखंडपेयजल

चंपावत:खरही में गहराया पेयजल संकट गधेरों से पानी पीने को मजबूर जनता विभाग बेखबर

रिपोर्ट: दीपक शर्मा

Kali Kumaun Khabar

खरही में गहराया पेयजल संकट गधेरों से पानी पीने को मजबूर जनता विभाग बेखबर

मानसून काल के दिनों में भी चम्पावत जिले के मल्ली एवं तल्ली खरही में विगत 6 महीनों से पानी का संकट गहराया हुआ है। भिंगराड़ा क्षेत्र के खरही के तल्ली एवं मल्ली खरही में लगभग पांच दर्जन से अधिक परिवार रहते हैं । लगभग छ: महीने का समय बीत के बाद भी अब तक प्रशासन का कोई भी अधिकारी लोगों का दर्द बांटने नहीं पहुंचा है जबकि जल संस्थान के अधिकारियों को बार-बार अवगत कराने पर भी सुध न लिए जाने पर ग्रामीणों में संबंधित विभाग के खिलाफ काफी आक्रोश है। खरही में पेयजल योजना होने के बावजूद भी मल्ली खरही, तल्ली खरही की जनता को पेयजल नहीं मिल पा रहा है जिस कारण ग्रामीण काफी परेशान हैं। लोग गधेरों से पानी ढोने को मजबूर है। ग्रामीणों ने समस्या का यथाशीघ्र समाधान न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। ग्रामीणों ने प्रशासन से समस्या के समाधान की मांग की है


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!