स्वाला में गहराया पेयजल संकट गधेरों से प्यास बुझाने को मजबूर ग्रामीण
चंपावत जिला मुख्यालय से मात्र 20 किलोमीटर दूर स्वाला गांव में हो रहे भीषण पेयजल संकट से ग्रामीण परेशान है। ग्रामीण गाढ़ गधेरों से प्यास बुझाने को मजबूर है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से जल्द पेयजल समस्या के समाधान की मांग की शनिवार को क्षेत्र पंचायत सदस्य हेमचंद्र भट्ट ने बताया कि चंपावत जिले के स्वाला गांव में 80 से अधिक परिवार निवास करते हैं। लेकिन वहां पांच पांच पेयजल लाइने होने के बावजूद भी पेयजल संकट पैदा हो गया है। साथ ही उन्होंने बताया कि गांव के कुछ अराजक तत्व बार-बार पेयजल लाइन को क्षतिग्रस्त करते रहते हैं। जिस कारण पेयजल आपूर्ति सुचारू नहीं हो पा रही है। साथ ही ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से जल्द पेयजल आपूर्ति ठीक करने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि हाल ही में 22 लाख रुपए की लागत से पेयजल निर्माण कार्य किया गया था। लेकिन उसके बाद भी पेयजल संकट बना हुआ है। और ग्रामीण परेशान है प्रशासन ने मामले का संज्ञान लेना चाहिए