आपदा से ध्वस्त हुई पेयजल योजना लीदू मे पेयजल के लिए मचा हाहाकार 250 से ज्यादा की आबादी हुई प्रभावित
बीते दिनो हुई लगातार मूसलाधार बारिश से बाराकोट ब्लॉक के लीदू ग्राम पंचायत की हर घर नल योजना जिसे बने हुए अभी एक साल भी नही हुआ था वह आपदा की भेंट चढ़ गई युवा मोर्चा मंडल महामंत्री दीपक बिष्ट ने बताया योजना का जलस्रोत पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है जगह जगह पानी के पाइप बह गए पानी के चेंबर टूट गए हैं उन्होंने कहा योजना क्षतिग्रस्त होने से पूरे गांव में पेयजल के लिए हाहाकार मचा हुआ है आपदा से गांव के प्राकृतिक जल स्रोत भी दब गए है बिष्ट ने बताया ग्राम सभा की लगभग 250 की आबादी को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है
गांव मे पानी का और कोई साधन भी उपल्ब्ध नहीं है जिस कारण ग्रामीणों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है वही दीपक बिष्ट व क्षेत्र के ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द गांव की पेयजल योजना को सुचारु करने की मांग की है बिष्ट ने बताया आपदा से गांव में भारी नुकसान हुआ है