स्वाला में ट्रक दुर्घटनाग्रस्त बाल बाल बचा चालक
शुक्रवार सुबह टनकपुर चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग में एक बड़ा हादसा होने से बाल बाल बच गया सुबह लगभग 7:50 पर पिथौरागढ़ से टनकपुर की ओर जा रहा डाक पार्सल ट्रक अनियंत्रित होकर स्वाला के अपना भोजनालय के पास सड़क में पलट गया वाहन दुर्घटना होते देख आसपास के ग्रामीण तुरंत मदद को आगे आए ग्रामीणों ने किसी तरह चालक को ट्रक से बाहर निकाला चालक को मामलू चोटे आई है गनीमत रही वाहन खाई में नहीं गिरा अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था वही ट्रक के बीच सड़क में पलटने से बड़े वाहनों के निकलने में दिक्कत आ रही है