स्वाधीनता सप्ताह के तहत डाइट में मनाया गया नशा मुक्त भारत अभियान समारोह”
भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के निर्देश पर उत्तराखंड शासन द्वारा 78 वें स्वतंत्रता दिवस को “नशा मुक्त भारत अभियान” के रूप में मनाए जाने का निर्णय लिया गया है। इसी क्रम में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट लोहाघाट में आयोजित समारोह के दौरान समस्त डीएलएड प्रशिक्षुओं तथा डाइट स्टाफ द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान की शपथ ली। उक्त कार्यक्रम कार्यानुभव विभाग के प्रभारी डॉ. कमल गहतोड़ी के नेतृत्व में संचालित किया गया। प्रभारी प्राचार्य दिनेश खेतवाल ने समाज में नशे तथा ड्रग्स से फैल रही कुरीतियों के प्रति शिक्षा विभाग6 से जुड़े प्रत्येक अधिकारी और कर्मचारियों को एकजुट होकर निस्वार्थ भाव से कार्य करने को कहा। सभी प्रशिक्षुओं एवं डायट अभिकर्मियों ने स्वयं नशे से दूर रहते हुए समाज को इसके दुष्परिणामों के प्रति आगाह करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर डाइट प्रवक्ता लता आर्य, डॉ अनिल मिश्र, कृष्ण सिंह ऐरी, डॉ लक्ष्मी शंकर यादव, दीपक सोराड़ी, शिवराज सिंह तड़ागी, मनोज भाकुनी, नवीन ओली, कार्यालय अभिकर्मी भगवती जोशी, मंजू मेहता, दिनेश गड़कोटी, रोशन लाल प्रशिक्षु धर्मेंद्र राणा, विवेक भट्ट, विधि पंत, हिमानी बिष्ट, रोजी, मनीषा, नितिन, सचिन, गौरव, आदि उपस्थित रहे।