उत्तराखंड

लोहाघाट:मार्ग क्षतिग्रस्त होने से नवरात्र में पंचेश्वर महादेव मंदिर में पसरा सन्नाटा जान हथेली में रख मंदिर पहुंच रहे हैं भक्त

रिर्पोट:लक्ष्मण बिष्ट

Kali Kumaun Khabar

मार्ग क्षतिग्रस्त होने से नवरात्र में पंचेश्वर महादेव मंदिर में पसरा सन्नाटा जान हथेली में रख मंदिर पहुंच रहे हैं भक्त

चंपावत व पिथौरागढ़ जिले के साथ-साथ नेपाल राष्ट्र के लोगों का प्रमुख आस्था के केंद्र पंचेश्वर क्षेत्र के पंचेश्वर महादेव मंदिर में नवरात्र होने के बावजूद सन्नाटा पसरा हुआ है मंदिर को जाने वाला पैदल मार्ग आपदा में बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने से चंपावत जिले के श्रद्धालु व पर्यटक मंदिर तक नहीं पहुंच पा रहे जबकि पिछले वर्ष तक नवरात्र में दूर-दूर क्षेत्रो से सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचने थे पंचेश्वर क्षेत्र के ग्रामीणों ने बताया

बीते दिनों क्षेत्र में बादल फटने से आई आपदा मे सरयू नदी की चपेट में आने से मंदिर जाने का पैदल मार्ग लगभग 400 मीटर बह गया था जिस कारण मंदिर पहुंचने में लोगों को अब काफी कठिनाई हो रही है ग्रामीणों ने बताया उन लोगों के द्वारा जैसे तैसे वैकल्पिक मार्ग का निर्माण किया गया है पर यह काफी जोखिम भरा बना हुआ है मंदिर जाने के लिए खासकर महिलाओ व बच्चों के लिए काफी खतरा बना हुआ है जो श्रद्धालु आ रहे हैं वे काफी खतरा उठाकर मंदिर पहुंच रहे हैं मन्दिर क्षेत्र के पिथौरागढ़ जिले में होने के कारण पिथौरागढ़ प्रशासन के द्वारा द्वारा मार्ग का निर्माण कराया जाएगा

ग्रामीणों ने पिथौरागढ़ जिला प्रशासन से जल्द मार्ग दुरुस्त करने तथा चंपावत जिला प्रशासन से वेली ब्रिज बनाने की मांग की है मालूम हो मार्ग क्षतिग्रस्त होने से श्रद्धालुओं के साथ-साथ पिथौरागढ़ जिले के सेल सल्ला जाने वाले ग्रामीणों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है मार्ग में चलने के दौरान पैर फिसलने से यात्री सरयू नदी में गिर सकते हैं मार्ग क्षतिग्रस्त होने से पर्यटक भी मंदिर तक नहीं पहुंच पा रहे हैं जिस कारण पंचेश्वर क्षेत्र का व्यापार भी प्रभावित हो रहा लोगों ने कहा उत्तरायनी पर्व में क्षेत्र में काफी बड़ा मेला लगता है

अगर मार्ग ठीक नहीं किया गया तो मेला भी प्रभावित होगा लोगों ने दोनों जिलों के प्रशासन से आपस में सामजस्य बैठा कर मार्ग निर्माण की मांग की है मालूम हो बादल फटने से पंचेश्वर क्षेत्र में भारी तबाही मची थी


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!