उत्तराखंडपेयजल

लोहाघाट:पेयजल स्रोतों का जलस्तर घटने से लोहाघाट नगर में पेय जल के लिए मचा हाहाकार नगर को जल्द बड़ी पेयजल योजना की दरकार समस्या को गंभीरता से नहीं ले रही है सरकार

रिर्पोट: लक्ष्मण बिष्ट

Kali Kumaun Khabar

लोहाघाट नगर की गुहार पेयजल दे सरकार

लंबे समय से बारिश न होने के कारण लोहाघाट नगर के पेयजल स्रोतों का जलस्तर घटने से नगर में पेयजल के लिए हाहाकार मच गया है लोग नोलो , धारो तथा हैंड पंपों से पेयजल ढोने को मजबूर है नगर की पेयजल आपूर्ति करने वाली लोहावती नदी का जल स्तर काफी कम हो गया है वहीं नगर के गणमान्य नागरिकों व जनता का कहना है लोहाघाट नगर को जल्द एक बड़ी पेयजल योजना की अत्यंत आवश्यकता है अन्यथा गर्मियों में लोगों को पेयजल मिलना मुश्किल हो जाएगा लोगों ने कहा पेयजल स्रोत सूख चुके हैं जल संस्थान पेयजल आपूर्ति करें भी तो कहां से करें

लोगों का कहना है महीने में मात्र 15 दिन मुश्किल से उन्हें पानी उपलब्ध होता है लेकिन बिल वे पूरे महीने का देते हैं लोगों ने कहा पेयजल समस्या का सरयू लिफ्ट पेयजल योजना ही एकमात्र समाधान है जिस पर सरकार ने गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए जल्द कार्य करना चाहिए जबकि सरकार के द्वारा हर घर नल हर घर जल योजना चलाई गई है वही जल संस्थान के अभियंता पवन बिष्ट ने कहा नगर को सरयु लिफ्ट योजना या कोली ढेक झील से बड़ी पेयजल योजना की अत्यंत आवश्यकता है अन्यथा गर्मियों में पेयजल संकट और भी ज्यादा गहरा हो सकता है उन्होंने कहा चौड़ी लिफ्ट योजना 44 वर्ष पुरानी हो चुकी है जो कि नगर को पेयजल आपूर्ति नहीं कर पा रही है नगर को प्रतिदिन 2160 केएल पानी की आवश्यकता है लेकिन इस समय मात्र 720 केएल पानी प्रतिदिन मिल पा रहा है

जिस कारण नगर में पेयजल आपूर्ति करना काफी मुश्किल होता जा रहा है उन्होंने बताया जल निगम के द्वारा कोली झील योजना व सरयू लिफ्ट पेयजल योजना की डीपीआर शासन को भेजी है लेकिन अभी तक कोई भी कार्यवाही इस पर नहीं हुई है वही लोहाघाट विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने भी पेयजल को नगर की सबसे बड़ी समस्या बताते हुए कहा सरकार लोहाघाट की पेयजल समस्या को गंभीरता से नहीं ले रही है जबकि सरकार से नगर के लिए सरयु लिफ्ट पेयजल योजना की मांग कई बार करी जा चुकी है मुख्यमंत्री के द्वारा योजना के निर्माण की बात भी कही थी लेकिन विभाग के द्वारा डीपीआर भेजने के बावजूद योजना की स्वीकृति अभी तक नहीं दी गई है विधायक अधिकारी ने कहा अगर जल्द नगर के लिए सरयू लिफ्ट पेयजल योजना नहीं बनाई गई तो लोहाघाट नगर की स्थिति काफी भयावह होने वाली है पेयजल की उपलब्धता न होने के कारण लोग

लोहाघाट नगर से पलायन करने को मजबूर हो सकते हैं सरकार ने इस समस्या को गंभीरता से लेना चाहिए विधायक ने कहा इस गंभीर मुद्दे को विधानसभा में इस बार प्रमुखता से उठाएंगे मालूम हो लोहाघाट नगर में पेयजल की किल्लत वर्ष भर बने रहती है लोगों को तीसरे या चौथे दिन लोहावती नदी का दूषित पानी पेयजल के तौर पर उपलब्ध हो पता है लेकिन अब स्थिति और भी ज्यादा गम्भीर होते जा रही है वहीं लोगों का कहना है सत्ताधारी दल के जनप्रतिनिधि सरकार के खिलाफ बोल नहीं सकते हैं और विपक्ष की सरकार सुनती नहीं है तो समस्या का समाधान होगा तो कैसे होगा गनीमत है निवर्तमान पालिकाध्यक्ष गोविंद वर्मा के द्वारा नगर में जगह-जगह सोलर हैंड पंप लगाए गए हैं जिस कारण नगर की लाज बची हुई है


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!