उत्तराखंडपरिवहन निगम
लोहाघाट विधायक अधिकारी के प्रयासों से लोहाघाट डिपो को मिली 12 नई बसे बुधवार को सात नई बसो की पहुंची खेप
रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹
विधायक अधिकारी के प्रयासों से लोहाघाट डिपो को मिली 12 नई बसे बुधवार को सात नई बसो की पहुंची खेप
लोहाघाट विधायक खुशाल सिंह अधिकारी का प्रयास आखिर रंग लाया सरकार के द्वारा उत्तराखंड परिवहन निगम के लोहाघाट डिपो को 12 नई bs6 बसे दी गई है बुधवार को सात नई bs6 बसे लोहाघाट बस अड्डे में पहुंची तथा पांच नई बसे पहले ही पहुंच चुकी है अभी भी लोहाघाट डिपो को 10 नई बसो की सख्त जरूरत है
लोहाघाट एजीएम धीरज वर्मा ने बताया डिपो में अब 12 नई बसे हो चुके हैं जिन्हें दिल्ली रूट में चलाया जाएगा वहीं विधायक अधिकारी ने नई बसें देने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को धन्यवाद देते हुए 10 नई बसे और देने की मांग की है