लोहाघाट:सहायक महाप्रबंधक के फरमान से लोहाघाट डिपो के चालक परिचालकों में आक्रोश सिन्याड़ी/चलथी में नहीं रुकेंगी अब बसे /दिल्ली से रात 8:00 बजे चलेगी बसे
रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹
सहायक महाप्रबंधक के फरमान से लोहाघाट डिपो के चालक परिचालकों में आक्रोश सिन्याड़ी/चलथी में नहीं रुकेंगी अब बसे /दिल्ली से रात 8:00 बजे चलेगी बसे
उत्तराखंड परिवहन निगम के लोहाघाट डिपो के सहायक महाप्रबंधक धीरज वर्मा ने एक फरमान जारी करते हुए चालक परिचालकों को निर्देशित किया है आदेश में सहायक महाप्रबंधक वर्मा ने आदेश दिए हैं टनकपुर बस स्टेशन में लोहाघाट डीपो की बसो को 15 मिनट से अधिक खड़ा ना किया जाए, डीपो की बसों को जलपान के लिए सिन्याड़ी या अन्य होटल ढाबों में ना रोका जाए ,दिल्ली से लोहाघाट आने वाली समस्त बसो का संचालन रात 8:00 के बाद किया जाए, यदि कोई वाहन तकनीकी खामी से टनकपुर कार्यशाला जाता है तो उसका संचालन टनकपुर से ना कर पहले लोहाघाट डिपो में लाया जाए ,प्रातः 7:00 बजे दिल्ली लोहाघाट सेवा को टनकपुर ककराली गेट खुलने पर प्रात 8:00 बजे अथवा जो भी समय जिला प्रशासन देता है सेवा को पिथौरागढ़ तक संचालित किया जाए
तथा बनबसा बस स्टेशन में लोहाघाट डीपो के वाहनों को कतई खड़ा ना करने के निर्देश दिए हैं वही लोहाघाट डीपो के चालक व परिचालकों ने एजीएम वर्मा के आदेश को तुगलकी फरमान बताते हुए कहा सहायक महाप्रबंधक के इन आदेशों से चालक परिचालकों के साथ-साथ यात्रियों को भी काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा उन्होंने कहा दिल्ली से पहली बस शाम 4:30 बजे निकलती है अब यात्रियों को घंटो आनंद विहार बस अड्डे में इंतजार करना पड़ेगा गर्मियों में यात्रियों को काफी ज्यादा दिक्कत होगी यात्री लोहाघाट से टनकपुर के बीच चाय पानी पीते हैं व फ्रेश होते हैं एजीएम उस पर भी रोक लगा रहे हैं यात्री टनकपुर से खरीदारी करते हैं अब बस को 15 मिनट खड़ा करने के निर्देश दिए गए हैं
- चालक परिचालकों ने कहा सहायक महाप्रबंधक के निर्देशों से डीपो की आय में काफी फर्क पड़ने वाला है चालक परिचालक इस फरमान का विरोध करते हैं सहायक महाप्रबंधक के इस आदेश को कार्यालय के नोटिस बोर्ड में चश्पा कर दिया गया है