सड़क धसने से डंपर दुर्घटनाग्रस्त चालक घायल
शनिवार दोपहर 1:00 बजे के लगभग टनकपुर से भवन निर्माण सामग्री लेकर जा रहा है डंपर लोहाघाट राईकोट लिंक रोड में राईकोट के पास सड़क धसने से दुर्घटनाग्रस्त हो गया दुर्घटना में डंपर सड़क से 5 मीटर नीचे जा गिरा वाहन चालक ने किसी तरह कूद कर अपनी जान बचाई दुर्घटना में वाहन चालक घायल हो गया जिसे उपचार हेतु उप जिला चिकित्सालय लोहाघाट लाया गया जहा उसका उपचार किया गया
भाजपा मंडल महामंत्री गिरीश कुवर ने बताया सड़क मोड़ में एक और को धसी हुई थी जिस कारण यह दुर्घटना हुई है उन्होंने संबंधित विभाग से जल्द से जल्द सड़क में सुरक्षा दीवार निर्माण व सड़क सुधारीकरण की मांग की है ताकि भविष्य में अन्य दुर्घटनाएं न हो सके वहीं वाहन स्वामी को दुर्घटना में काफी नुकसान पहुंचा है