उत्तराखंड

चंपावत: पाटी मे जिला स्तरीय तहसील दिवस में तमाम समस्याओं का जिलाधिकारी ने किया मौके पर समाधान। समस्याओं के निराकरण के लिए समय—सीमा तय किए जाने से लोगों ने ली राहत की सांस। 

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹

Kali Kumaun Khabar

जिला स्तरीय तहसील दिवस में तमाम समस्याओं का जिलाधिकारी ने किया मौके पर समाधान।

चंपावत जिले के पाटी में आयोजित जिला स्तरीय तहसील दिवस में नागरिकों द्वारा तमाम समस्याएं डीएम चंपावत नवनीत पांडे के सम्मुख उठाई गयी। कई समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया जबकि अन्य समस्याओं के निराकरण के लिए समय—सीमा निर्धारित की गई।

जिलाधिकारी नवनीत पांडे की अध्यक्षता में हुए तहसील दिवस में आज उनका पारा तब समय आसमान में चढ़ गया जब जल संस्थान द्वारा पाटी ब्लॉक को पेजयल सुविधा से तृप्त करने का दावा किया गया लेकिन मूलाकोट के जनप्रतिनिधि द्वारा विभाग के इस दावे को नकार दिया कि उनकी पूरी ग्राम पंचायत अभी भी पेयजल संकट झेल रही है।जिलाधिकारी ने पाटी के लोगों की इस समस्या को व्यवहारिक बताया कि जिला पंचायत द्वारा टैक्स वसूला जाता है लेकिन स्वच्छता एवं अन्य सुविधाएं नहीं दी जाती है जिसके लिए उन्होंने जिला पंचायत के प्रतिनिधि को शीघ्र स्वच्छता कार्य शुरू करने के निर्देश दिए।   जिलाधिकारी ने आज जन—समस्याओं को टरकाने की प्रवृत्ति पर गहरी नाराजगी जताते हुए हर व्यक्ति की समस्या के लिए समय—सीमा निर्धारित की गई यदि इस अवधि में लोगों के काम पूरे नहीं किए गए तो उन्हें प्रशासनिक कार्रवाई झेलने के लिए तैयार रहना होगा।

बैठक में महेश राम को आज इस बात की बेहद खुशी हुई कि लंबे समय से बिजली के पोल की डिमांड जिलाधिकारी ने तत्काल पूरी कर दी है।पुष्प उत्पादक पूर्णानंद भट्ट ने अपने क्षेत्र में सोलर लिफ्ट सिंचाई योजना की मांग की जिसे जिलाधिकारी ने जिला योजना में शामिल करने के निर्देश दिए।  जिलाधिकारी ने 15 फरवरी, 2025 तक पाटी नगर को नई पेयजल योजना से संयोजन देने के निर्देश देते हुए एप्पल मिशन में कार्य कर रहे किसानों को हेलनट एवं अन्य सुविधाएं दिए जाने के लिए डीएचओ को निर्देश दिए।रमक से आये कृष्णानंद जोशी ने जिलाधिकारी के प्रति आभार व्यक्त किया कि मिल्क ग्रोथ सेंटर* को जनरेटर दिए जाने के बाद यहां के लोगों का पलायन करने का मूड बदल गया है। डीएम ने कोटा से सलयानी बैण्ड तक चार किलोमीटर लंबी सड़क का प्रस्ताव देने को भी कहा। खीमानंद बिनवाल ने कहा छेड़ाखान— कलियाधुरा सड़क का संयुक्त निरीक्षण कर सीमा का निर्धारण करने एवं लधियाघाटी क्षेत्र के विद्यालयों में शिक्षकों की तैनाती करने की मांग की।  जिलाधिकारी ने कजीना क्षेत्र में टॉवर लगाने का भी आश्वासन दिया।  ग्राम प्रधान रमेश भट्ट ने एड़ी बालकृष्ण मंदिर प्रांगण का सौंदर्यकरण व आंगनबाड़ी केंद्र की स्थापना की मांग उठाई।  रमेश पांडे ने पाटी में नालियों के अवरुद्ध होने से घरों में घुस रहे पानी की समस्या बताई।

 

जिलाधिकारी ने कहा जो सड़के पीएमजीएसवाई की परिधि में नहीं आती है उन्हें सीएमजीएसवाई में शामिल करने के निर्देश दिए।  ग्राम साल के प्रधान लक्ष्मण सिंह ने जीआईसी साल को यथा स्थान बनाए रखने पर जोर दिया। साथ ही उन्होंने सकदेना—करौली सड़क से प्रभावित लोगों को दिसंबर तक मुआवजा देने के निर्देश देते हुए पीडब्ल्यूडी के मलवे से क्षतिग्रस्त मल्ली चमियोली की नहर चालू करने के भी निर्देश दिए।लोगों ने जिलाधिकारी को धन्यवाद देते हुए उनका कहना था कि आपके द्वारा सुदूर क्षेत्रों का पैदल भ्रमण करने के बाद उन क्षेत्रों की समस्याओं के निराकरण के द्वार खुलते जा रहे हैं।तहसील दिवस में ब्लॉक प्रमुख सुमन लता, एसडीम नितेश डांगर, सीओ वंदना वर्मा, डीडीओ डीएस दिगारी, बीडीओ सुभाष चंद्र लोहनी सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्य एवं दूर दराज क्षेत्रों से काफी संख्या में लोग आए हुए थे।


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!