लोहाघाट:सीमावर्ती रोसाल में स्वास्थ्य विभाग की पहल पर वृद्धजन देखभाल कार्यक्रम का हुआ आयोजन
रिर्पोट: लक्ष्मण बिष्ट 👹
सीमावर्ती रोसाल में स्वास्थ्य विभाग की पहल पर वृद्धजन देखभाल कार्यक्रम का हुआ आयोजन
04 अक्टूबर 2024 को जिलाधिकारी, एंव मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ देवेश चौहान के दिशा निर्देश में लोहाघाट विकास खण्ड के आपदाग्रस्त क्षेत्र रौंसाल में वृद्ध नागरिक देखभाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीएम लोहाघाट रिंकु बिष्ट एंव अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रश्मि पंत द्वारा की गई। कार्यक्रम का संचालन प्रेम बल्लभ भट्ट पद्वारा किया गया, कार्यक्रम के तहत क्षेत्र के नागरिकों के लिए एक वृहद स्वास्थ्य कैम्प एवम् तम्बाकू नियंत्रण हेतु पी0आर0आई0 कार्यशाला का आयोजन कर सभी का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसके तहत बीपी, शुगर, आंखों, दातों, जर्नल बीमारियो, बुखार, पेट दर्द आदि की जांच करते हुए तम्बाकू का सेवन करने वालों की काउंसलिंग कर बचाव के सुझाव दिए गए। इस अवसर पर 60 वर्ष से ऊपर के 245 वृद्ध जनों को कम्बल भेंट कर सम्मानित किया गया, क्षेत्र में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत संचालित सभी कार्यक्रमों का प्रचार प्रसार कर लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति जागरूक किया गया।
स्वास्थ कैम्प में, सामान्य बीमारी सर्दी जुकाम बुखार, पेट दर्द के 123, आंख के 98, दांत के 120, बी०पी० सूगर के 146 मरीजो की जांचकर डाँ मनोज कुमार, फार्मासिस्ट एंव टीम प्रा० स्वा० के0 पुल्ला द्वारा औषधि वितरण किया गया, इसके साथ ही डा० प्रसान्त वर्मा एंव टीम द्वारा आयुवैदिक औषधि बातरित की गयी, कार्यक्रम में डॉ0 मंजीत सिंह, श्रीमती ममता मिश्रा, हरीश पाण्डेय मुख्य वक्ता रहे। डॉ0 विराज राठी, डॉ0 अरुण मिश्रा, डॉ0 प्रशांत वर्मा, मनोज कुमार द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक दवाओं का वितरण किया गया। कार्यक्रम के द्वौरान प्रवीण भट्ट, हरीश भट्ट, भुवन, क्षेत्र की सी0एच0ओ0, आशा कार्यकर्ताओं व ग्राम प्रधान द्वारा सहयोग किया गया।