लोहाघाट:रेगाव में गुलदार के हमले से बुजुर्ग महिला घायल हायर सेंटर रेफर गौशाला में घुसा हुआ था गुलदार
रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹
![](https://kalikumaunkhabar.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG_20241027_114257-780x470.jpg)
![](https://kalikumaunkhabar.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG_20241027_114257-780x470.jpg)
रेगाव में गुलदार के हमले से बुजुर्ग महिला घायल हायर सेंटर रेफर गौशाला में घुसा हुआ था गुलदार
चंपावत जिले के बाराकोट ब्लॉक मे गुलदार का आतंक लगातार जारी है शनिवार शाम 8:00 बजे गुलजार ने 55 वर्षीय बुजुर्ग महिला देवकी देवी पत्नी स्वर्गीय महावीर सिंह पर उनके घर के आंगन में ही हमला कर घायल कर दिया गुलदार ने महिला के पैर में अपने नाखून व दांत गड़ाए है महिला को रविवार को ग्राम प्रधान प्रतिनिधि धन सिंह अधिकारी व परिजन लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय लाए जहां डॉक्टर मानसी ने महिला का उपचार किया डॉक्टर मानसी ने बताया महिला की स्थिति खतरे से बाहर है बेहतर उपचार के लिए उन्हें जिला चिकित्सालय चंपावत रेफर कर दिया गया है
वही ग्राम प्रधान प्रतिनिधि धन सिंह अधिकारी ने बताया कल रात 8:00 बजे महिला की गौशाला में गुलदार घुस गया था मवेशियों का हल्ला सुन देवकी देवी गौशाला में देखने गई तो गुलदार महिला पर झपट पड़ा महिला के चिल्लाने की आवाज सुन परिजनों के द्वारा हल्ला मचाए जाने पर गुलदार महिला को छोड़ जंगल की ओर भाग गया धन सिंह ने बताया गुलदार ने 2 दिन के भीतर गांव में चार बकरियों को अपना शिकार बना लिया वही ग्राम प्रधान नेहा अधिकारी, प्रतिनिधि धन सिंह अधिकारी व ग्रामीणों ने वन विभाग से जल्द से जल्द पिजड़ा लगाकर गुलदार को पकड़ने की मांग की है वहीं सूचना पर काली कुमाऊं रेंजर राजेश कुमार जोशी ने वन विभाग की टीम के साथ रविवार सुबह घटनास्थल का निरीक्षण किया तथा लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय पहुंचे रेंजर जोशी ने बताया गुलदार के हमले से घायल हुई महिला के परिजनों को उपचार के लिए तुरंत आर्थिक सहायता दी गई है
उन्होंने कहा गुलदार प्रभावित क्षेत्र में ट्रैप कैमरे लगाए जाएंगे तथा क्षेत्र में गस्त शुरू कर दी गई है उन्होंने बताया केमरे में गुलदार की लोकेशन देख पिजड़ा लगाया जाएगा तथा क्षेत्र में गस्त शुरू कर दी गई है वहीं गुलदार के लगातार हमले से क्षेत्र में दहशत बनी हुई है