आचार संहिता खत्म होते ही कर्मचारी कमर कसने को तैयार।
चंपावत मे बुधवार 12 जून 2024 को मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सभागार में विनोद कुमार की अध्यक्षता एवं जीवन चंद्र ओली के संचालन में फेडरेशन ऑफ़ मिनिस्टीरियल सर्विसेज एसोसिएशन, चंपावत इकाई की बैठक आहुत की गई, इसमें चंपावत जिले के समस्त विभागों के मिनिस्ट्रियल कार्मिकों ने प्रतिभाग किया। बैठक में सभी वक्ताओं ने अपनी 21 सूत्री मांगों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की जिसमें प्रमुखता से पुरानी पेंशन बहाली एवं SGHS गोल्डन कार्ड में आ रही परेशानियों को को दूर करने के संदर्भ में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।
कर्मचारियों का कहना है कि पेंशन हमारा संवैधानिक अधिकार है जिसे हम हर हाल में लेकर रहेंगे फेडरेशन के महासचिव जीवन चंद्र ओली द्वारा बताया गया कि आज आयोजित बैठक में आगामी द्वी वार्षिक अधिवेशन अधिवेशन के संदर्भ में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई शीघ्र ही फेडरेशन की चंपावत इकाई की नई कार्यकारिणी का गठन कर 21 सूत्री मांगों के लिए संघर्ष तेज किया जाएगा जिसमें पुरानी पेंशन बहाली एवं गोल्डन कार्ड में आ रही विभिन्न विसंगतियों को दूर करने के लिए सरकार पर दबाव बनाया जाएगा। बैठक में उत्तरांचल (पर्वतीय) कर्मचारी शिक्षक संगठन के जिला अध्यक्ष नागेंद्र जोशी, संतोष उप्रेती, खीम सिंह बिष्ट, आनंद सिंह नेगी, मोहन सिंह ढेक, हिमांशु मैथानी, अनिल वर्मा, ललित मोहन पांडेय, मालविका पंत, रीता देवपा, कृष्ण सिंह शौन, भूपेंद्र देव ताऊ, गोपाल सिंह नेगी, त्रिभुवन सिंह अधिकारी, नवीन कुमार, संजय कुमार, लोचन कुमार त्रिपाठी,गोपाल प्रसाद, राजेंद्र भट्ट उपस्थित थे।