रिपोर्ट: साहबराम : Bhojpuri Song: मौका देख ही स्वाति पांडे ने खेसारी लाल संग किया रोमांस, ‘गईल जबसे मिल के ‘ गाना हो गया सुपरहिट

Editor
Thu, Sep 4, 2025
Bhojpuri Song: खेसारी लाल फिर एक बार बेहद रोमांटिक ‘गईल जबसे मिल के ‘ भोजपुरी गाना मार्केट में धूम मचा रहा हैं। स्वाति पांडे और खेसारी लाल यादव की जोड़ी लोगों को खूब पसंद आ रही है।
ये गाना इतना अच्छा है कि, फैंस 2025 का सबसे हिट भोजपुरी गाना बताने लगे हैं। स्वाति पांडे एक्टर और सिंगर पर जमकर प्यार लुटा रही हैं और अपनी तरफ खींच रही हैं।
इस Bhojpuri Song को Khesari Music World नाम के यूट्यूब चैनल पर 3 सितंबर यानी की आज ही पोस्ट किया गया है।
‘गईल जबसे मिल के’ भोजपुरी सॉन्ग में खेसारी लाल यादव स्वाति पांडे को देख अपना दिल दे बैठते हैं।
फैंस को आ रहा पसंद
खेसारी लाल यादव के Gail Jabse Mil Ke Bhojpuri Song को 3 अगस्त को यूट्यूब पर अपलोड किया गया है। खेसारी लाल यादव की आवाज में गाया ये गाना काफी पसंद किया जा रहा है। इस गाने को Krishna Bedardi ने लिखा है।