Saturday 6th of September 2025

ब्रेकिंग

Bhojpuri Movie: भोजपुरी फिल्म 'सास बहू की महाभारत' ने मचाया धमाल, आप भी देखें वीडियो

Bhojpuri Movie: भोजपुरी फिल्म 'क्यूंकि...हर एक सास जरूरी होती है' ने मचाया धमाल, इंटरनेट पर हुई हिट

Bhojpuri Song: निरहुआ संग आम्रपाली ने मचाई धूम, यूट्यूब पर कर रहा पूरा ट्रेंड

लोहाघाट :एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत बोरा बुंगा में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

Sapna Choudhary: कितनी संपती की मालिक है सपना चौधरी ? इन गानों से जमकर मचाई धूम

रिपोर्ट: साहबराम : Sapna Choudhary: 'मैं तेरी नचाई नाचू' गाने पर सपना ने मारे जोरदार ठुमके, डांस देख दीवाने हो गए लोग

Editor

Wed, Sep 3, 2025

Sapna Choudhary Dance: सपना चौधरी के धमाकेदार परफॉर्मेस का हर कोई दीवाना है। देश ही नहीं बल्कि विदेशो में भी सपना के लाखों फैन है। यहीं वजह है कि सपना के ठुमके हजारों की भीड़ को भी झूमने पर मजबूर कर देते है। इसी बीच सपना चौधरी का एक नया वीडियो यूट्यूब पर तबाही मचा रहा है। 

इस वीडियो में सपना को देखने एक नहीं, बल्कि हजारों की संख्या में लोग पहुंचे थे। सपना चौधरी हरे रंग के गोटेदार सूट में स्‍टेज पर पहुंचती हैं। स्टेज पर आने के बाद अपनी परफॉर्मेस देती है। जिसे देखते ही हजारों की संख्या में पहुंचे दर्शक भी झूम उठते है।

मजेदार पल तब आता है, जब स्‍टेज के सामने जमीन पर बैठे दर्शकों के बीच एक ताऊ जी उठते हैं और वो भी खड़े होकर दिलचस्‍प अंदाज में डांस करने लगते हैं। 

इस वीडियो को 'स्‍टार 9 एक्‍स' नाम के चैनल ने यूट्यूब पर 2 महीने पहले ही शेयर किया है। सपना की दीवानगी इस कदर है कि इस वीडियों को अब तक 3.6 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। सपना चौधरी इसमें राज मवार के महशूर गाने 'मैं तेरी नचाई नाचू' पर परफॉर्म कर रही हैं।

जरूरी खबरें