Monday 13th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:कर्मचारी नेता नगेंद्र जोशी के समर्थन में आगे आए कर्मचारी संगठन निष्पक्ष एवं उच्च स्तरीय जांच की मांग की

लोहाघाट:रमेश देव लगातार छठी बार बने जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ चंपावत के निर्विरोध जिला अध्यक्ष।

लोहाघाट :लाखों रुपए की लागत से बना एबटमाउंट का हेलीपैड बदहाल। हेलीसेवा नहीं हुई शुरू बाइक सीखने का बना अड्डा।

लोहाघाट:व्यावसायिक शिक्षा कार्यक्रम "कौशलम्" के तहत जिले में प्रशिक्षित होंगे 300 शिक्षक।

चंपावत:पंचायती राज प्रतिनिधियों का पाँच दिवसीय आवासीय अभिमुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

रिपोर्ट: साहबराम : Sapna Choudhary: सपना चौधरी ने डांस से तोड़ दिया था स्टेज, 450 मिलियन पार हुआ Video

Laxman Singh Bisht

Sat, Aug 23, 2025

Sapna Choudhary: हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी (Sapna Chaudhary)के डांस का हर कोई फैंन है। स्टेज पर सपना का डांस देख दर्शक उनके दीवाने हो जाते है।

वह जहां भी जाती है लोग उनकी एक झलक पाने के लिए वहीं पहुंच जाते है। उनके म्यूजिक वीडियोज हों या फिर स्टेज डांस, हर किसी पर दर्शक अपना भर-भरकर प्यार बरसाते हैं। 

अब सपना का एक ऐसा ही स्टेज डांस(Stage Dance) सामने आया है। ये वीडियो है तो पुराना लेकिन इसे दर्शक आज भी काफी पसंद कर रहे है। यहीं वजह है कि सपना के इस वीडियो पर लगातार व्यूज बढ़ते जा रहे है।

इस वीडियो में नीले रंग के सलवार-कमीज में सपना चौधरी हरियाणवीं गाने 'बदली बदली लागे' पर अपने स्टाइल में ठुमके लगा रही हैं। वहां मौजूद लोग उनकी लट्टू जैसी कमर पर फिदा होकर जेब खाली कर रहे हैं और जमकर पैसा लुटा रहे हैं।

दर्शक नोट पर नोट पकड़ाए जा रहे हैं और सपना चौधरी, सब काम छोड़कर, पैसे थामने के लिए खड़ी भी हो जा रही हैं। 6 साल पहले कुरुक्षेत्र में हुए इस डांस के वीडियो (Dance Video)पर अब तक 471 मिलियन व्यूज आ चुके है और इस डांस को देखने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।

जरूरी खबरें