रिपोर्ट: साहबराम : Sapna Choudhary: सपना चौधरी ने ‘राइफल’ गाने पर मचाया धमाल, देखने के लिए लोग चढ़े छतों पर

Laxman Singh Bisht
Tue, Aug 26, 2025
Sapna Choudhary: अगर आप भी Sapna Choudhary के डांस के फैन हैं तो ये वीडियो आपके लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं है। हरियाणवी गाने पर 4 मिनट 42 सेकेंड की ये धमाकेदार परफॉर्मेंस आपको एक पल के लिए भी स्क्रीन से नजरें हटाने नहीं देगी। सपना के अंदाज और दर्शकों के उत्साह का ऐसा कॉम्बिनेशन शायद ही कहीं और देखने को मिले।
हालाँकि कार्यक्रम का सटीक वर्ष उपलब्ध नहीं है, लेकिन वीडियो के कैप्शन के अनुसार, यह प्रदर्शन हरियाणा के मांडोठी गाँव में हुआ था।
इस वीडियो में Sapna Choudhary हरियाणवी सिंगर राज मावर के मशहूर राइफल गाने पर डांस कर रही हैं। गुलाबी सलवार सूट पहने सपना की अदाओं और डांस मूव्स ने दर्शकों को दीवाना बना दिया। सपना का डांस देखने के लिए मांडोठी और आसपास के गांवों से कई लोग जमा हो गए।
अगर आप Sapna Choudhary के फैन हैं तो ये वीडियो आपके लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है। इस परफॉर्मेंस से पता चलता है कि सपना सिर्फ हरियाणा में ही नहीं बल्कि पूरे देश में क्यों मशहूर हैं।
तो आप किस बात की प्रतीक्षा कर रहे हैं? देखिए ये डांस वीडियो और खुद महसूस करें सपना का ये धमाकेदार अंदाज। क्या आप मानते हैं कि यह Sapna Choudhary का अब तक का सबसे अलग और बेहतरीन डांस परफॉर्मेंस है?
इस परफॉर्मेंस में सपना का अंदाज बिल्कुल अलग और जोशीला है। उनकी हर हरकत पर दर्शक मंच को तालियों से गूंजायमान कर रहे थे। सपना ने भी दर्शकों के उत्साह का सम्मान किया और पूरे दिल से परफॉर्म किया।